वीवो जल्द लॉन्च करेगा दमदार Vivo X Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन, कुछ ऐसी हो सकती हैं स्पेसिफिकेशन्स

Vivo को लेकर खबरें है कि वह फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। वीवो इस साल के अंत तक चीन में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। वीवो के फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर पहले रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है कि कंपनी इसे Vivo NEX 5 के नाम से पेश कर सकती है। हालांकि अब नई रिपोर्ट् में दावा किया जा रहा है कि वीवो के पहले फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन को मार्केट में Vivo X Fold के नाम से पेश किया जा सकता है।

वीवो के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के बारे में ऑनलाइन काफ़ी कुछ लीक हो चुका है। अब एक लीक रिपोर्ट में Vivo X Fold स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक होने का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट में वीवो के फोल्डेबल स्मार्टफोन की कैमरा और डिस्प्ले डिटेल्स भी हैं। यहां हम आपको Vivo X Fold की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Vivo X Fold स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X Fold को लेकर अटकलें है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो वीवो का यह स्मार्टफोन कुछ ही महीने में चीन में दस्तक दे सकता है। पहले आई रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि यह साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है। टिपस्टर Digital Chat Station के हवाले से GizmoChina ने वीवो के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स रिपोर्ट किए हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोल्डेबल फोन की आउटर डिस्प्ले कर्व स्क्रीन वाला होगा। इसके साथ ही इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल दिया जाएगा। इस फोन के आउटर डिस्प्ले का साइज 6.5-इंच होगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ हो सकता है। यानी वीवो का फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग के Galaxy Z Fold 3 से लंबा होगा। सैमसंग का फोल्डेबल फोन में 6.2-इंच का डिस्प्ले दिया गया था। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि अपकमिंग X Fold की आउटर डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

इस फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह डिस्प्ले अंदर की फ़ोल्ड होगी। यह 8 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका रेजलूशन QHD+ होगा। फोल्डेबल स्क्रीन का भी रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फोन में पंच होल कटआउट दिया जाएगा।

Vivo को लेकर अटकलें है कि यह फोल्डेबल स्मार्टफोन फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल रैम और स्टोरेज को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है। वीवो के इस फोन में 4600mAh की बैटरी है। इसके साथ ही वीवो के इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह भी : Motorola Moto G22 स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होंगी खूबियां

लीक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दियाजाएगा। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। प्राइमरी कैमरा के साथ 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जाएगा। इस फोन में 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा जो 2x जूम सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में 8MP का कैमरा भी दिया जाएगा जो 5x जूम सपोर्ट करेगा। इस फोन के फ्रंट में दो कैमरा सेंसर दिये जाएंगे, जिन्हें लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें : Vivo भी करेगा शक्तिप्रदर्शन, पावरफुल Vivo X80 series से देगा Xiaomi, Samsung और Oneplus को कड़ी चुनौती