वीवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold एक से बढ़कर एक धांसू स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें खूबियां

Vivo ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold को लॉन्च कर दिया है। Vivo X Fold स्मार्टफोन का पिछले काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। वीवो ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ-साथ अपना पहला टैबलेट Vivo Pad और Vivo X Note को भी लॉन्च किया है। Vivo X Fold स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Vivo X Fold स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

लेटेस्ट Vivo X Fold स्मार्टफोन अंदर की ओर फोल्ड होने वाले डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन में एक एक्सटरनल डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल में बड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया गया है, जिसमें सर्कूलर कैमरा अरेंजमेंट और LED फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही फोन में पंच होल कटआउट और कर्व ऐज दिया गया है। इसके साथ ही फोन में दो अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ अलर्ट स्लाइडर दिया गया है।

Vivo X Fold स्मार्टफोन में 8.03 इंच का E5 LTPO OLED 3.0 डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2K रेजलूशन और 4:3.5 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। इसके साथ ही फोन में HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है। वीवो के इस फोन में 6.53 इंच का E5 OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन फुल HD+ और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन के एक्सटर्नल और इनटर्नल दोनों डिस्प्ले में पंच होल कटआउट दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

वीवो के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 730 दिया गया है। इसके साथ ही फोन की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए कस्टम SPU चिप भी दिया गया है। इस फोन में स्टोरेज के लिए UFS 3.1 और रैम के लिए LPDDR5 रैम दिया गया है।

Vivo X Fold स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस पर रन करता है। इसके साथ ही वीवो के इस फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को 66W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। वीवो का यह फोन 66W चार्जर की मदद से मात्र 37 मिनट में फ़ुल चार्ज हो जाता है।

कैमरा

वीवो के फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फ़ोन Zeiss लेंस और T* कोटिंग के साथ आता है। फोन का प्राइमरी कैमरा Samsung GN5 50MP का है। इसके साथ ही फोन में 48MP अल्ट्रावाइड लेंस, 12MP पोर्टेट लेंस और 5MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह कैमरा सेटअप 5X ऑप्टिकल जूम और 60X डिजिटल जूम ऑफर करता है। इसके साथ ही फोन के इंटरनल और एक्सटर्नल डिस्प्ले में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

क़ीमत

Vivo X Fold स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वीवो का यह फोन ब्लू, ब्लैक और ग्रे ऑफ्शन में पेश किया गया है। वीवो का फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है। वीवो के इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 12GB + 256GB – 8,999 युआन (क़रीब 1,07,505 रुपये) और दूसरा वेरिएंट 12GB + 512GB – 9,999 युआन (करीब 1,19,451 रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है। वीवो के इस फोन की सेल चीन में 22 अप्रैल 2022 से सभी प्रमुख इ-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी। यह भी पढ़ें : iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro