Vivo X Fold 3 सीरीज के फुल स्पेसिफिकेशंस आए सामने, पोस्टर इमेज हुई लीक

Join Us icon
Highlights

  • Vivo X Fold 3 सीरीज इसी महीने पेश हो सकती है।
  • इसमें X Fold 3 और X Fold 3 Pro आ सकते हैं।
  • X Fold 3 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप हो सकता है।

वीवो अपनी नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज एक्स फोल्ड 3 इसी महीने लेकर आ सकता है। इसमें Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro मॉडल पेश किए जा सकते हैं। हालांकि अभी असल लॉन्च डेट सामने नहीं है। इससे पहले ही श्रृंखला के पोस्टर लीक हुए हैं। जिसमें फोंस की लगभग सभी प्रमुख डिटेल देखने को मिली हैं। आइए, आगे दोनों मोबाइल्स के बारे में डिटेल जानते हैं।

Vivo X Fold 3 सीरीज इमेज (लीक)

  • वीवो की बहुचर्चित फोल्डेबल स्माटफोन सीरीज Vivo X Fold 3 को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर लीक सामने आया है।
  • इस श्रृंखला में Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद है।
  • कहा जा रहा है की दोनों फोंस इसी महीने यानी मार्च के आखिरी हफ्ते में पेश किए जा सकते हैं।
  • आप नीचे दिए गए पोस्टर इमेज में सभी स्पेसिफिकेशन पर गौर कर सकते हैं। वहीं, सभी डिटेल्स आगे दी गई है।

Vivo X Fold 3 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

डिजाइन: लीक पोस्टर में एक्स फोल्ड3 सीरीज बेहद पतली और हल्की बताई गई है। इमेज से पता चलता है कि एक्स फोल्ड3 और एक्स फोल्ड3 प्रो 2015 के वीवो एक्स5 मैक्स से भी पतले होंगे, जो 5.1 मिमी के साथ दुनिया का सबसे पतला फोन हुआ करता था। इसके साथ ही फोंस को पानी और धूल से बचाव हेतु IPX8 रेटिंग मिल सकती है।

डिस्प्ले: एक्स फोल्ड3 सीरीज 2K रेजोल्यूशन, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और डुअल अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 8.03-इंच सैमसंग E7 AMOLED प्राइमरी स्क्रीन के साथ आ सकती है। इसमें इनर साइड पर दूसरा 6.53-इंच का कवर स्क्रीन दिया जा सकता है।

प्रोसेसर: एक्स फोल्ड3 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोल्डेबल फोन बन सकता है। जबकि एक्स फोल्ड3 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप लगाया जा सकता है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में सीरीज में 24जीबी तक रैम और 2टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

कैमरा: एक्स फोल्ड3 और 3 प्रो में 50MP का प्राइमरी, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 64MP पेरिस्कोप कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सभी में OIS का सपोर्ट मिल सकता है। फोंस में V3 इमेजिंग चिप भी लगाई जा सकती है।

बैटरी: सीरीज के दोनों फोन में 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 120W फ्लैश चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

ओएस: Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro डिवाइस एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम कर सकते हैं।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here