[Exclusive] Vivo V30 के बाद आएगा Vivo V40, V31 और V33 जैसे मॉडल नहीं होंगे लॉन्च

Join Us icon
Vivo V29 Pro

मिड बजट सेगमेंट में vivo का V सीरीज काफी लोकप्रिय है। हर बार लॉन्च से पहले इसकी खूब चर्चा होती है। पिछले साल कंपनी ने Vivo V29 सीरीज को उतारा था, लेकिन अब Vivo V30 को लेकर लीक्स आने लगे हैं। वहीं 91मोबाइल्स को वीवो के वी-सीरीज को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। कंपनी Vivo V30 के बाद सीधा vivo V40 मॉडल को लॉन्च करने वाली है यानी Vivo V31, Vivo V33 और V35 जैसे मॉडल लॉन्च नहीं होंगे। हमें यह जानकारी वीवो के ही एक एग्जीक्यूटिव से मिली है, जिन्होंने 91मोबाइल्स को पहले भी कंपनी से जुड़ी कई जानकारी दी हैं,जो सही साबित हुई हैं।

कब लॉन्च होगा Vivo V40

हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार Vivo V40 को कंपनी इसी साल यानी 2024 में ही लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इस फोन को फेस्टिव सीजन के पहले लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जिन्होंने हमें यह जानकारी दी है उनका कहना है कि ‘कंपनी Vivo V40 को अगस्त के अंत या सितंबर के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।’

कैसा होगा Vivo V40

जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है, तो इस बारे में ज्यादा जानकारी उन्होंने नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर कहा कि ‘Vivo V30 में आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, मगर Vivo V40 पूरी तरह से अलग फोन होगा। कंपनी इसमें डिजाइन सहित कई बदलाव लेकर आ सकती है जैसे कि बड़ा कैमरा सेंसर और आईपी रेटिंग आदि प्रमुख हैं।’

Vivo V सीरीज

जहां तक वीवो वी-सीरीज की बात है, तो देख सकते हैं कि कंपनी अब तक इस सीरीज में ज्यादातर विषम नंबर जिसे हम ऑड नंबर भी कहते हैं, में फोन लॉन्च करती आई है, जैसे- V3, V7, V9, V11, V15, V17, V19, V21, V23, V25, V27 और V29। अब तक इवन नंबर यानी कि सम नंबर में Vivo 20 ही उपलब्ध था और अब V30 को लेकर चर्चा हो रही है और इसके बाद कंपनी सीधा Vivo V40 को लॉन्च करने वाली है। Vivo V31, V33 और V35 जैसे मॉडल नहीं आएंगे।

Vivo V30 के लीक स्पेसिफिकेशन

Vivo V40 से पहले कंपनी Vivo V30 सीरीज को लॉन्च करने वाली है और उसे लेकर अब तक कई लिक्स आ चुके हैं। कई सर्टिफिकेशन साइट पर यह फोन V2318 नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लीक के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार, इस फोन को कंपनी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है, जिसमें एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट देखने को मिलेगा।

यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर आ सकता है और इसमें एड्रीनो 720 जीपीयू देखने को मिलेगा। साथ ही, कंपनी इसे 8GB और 12GB की रैम मैमोरी के साथ पेश कर सकती है। अब तक जो लीक मिले हैं उसके अनुसार, Vivo V30 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी OIS कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही 16MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।

यह फोन एंड्रॉयड 14 आधारित फन टच ओएस 14 के साथ लॉन्च हो सकता है और इसमें 5000mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here