Vivo V40 भारतीय बाजार में जल्द हो सकता है लॉन्च, बीआईएस साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Vivo-v40--bis-certification-india-launch-soon

वीवो ने ग्लोबल बाजार में अपनी वी40 सीरीज पेश कर दी है। वहीं, अब इसके भारतीय लॉन्च को लेकर खबर सामने आई है। दरअसल श्रृंखला का Vivo V40 स्मार्टफोन इंडिया की बीआईएस (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिससे लगता है कि इसकी एंट्री जल्द हो सकती है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग और फोन के ग्लोबल स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानते हैं।

Vivo V40 बीआईएस लिस्टिंग

  • बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर वीवो का नया मोबाइल V2348 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
  • लिस्टिंग के अनुसार यह मॉडल नंबर Vivo V40 मोबाइल के लिए है क्योंकि इससे पहले कुछ ग्लोबल सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर के साथ नाम भी सामने आ चुका है।
  • बता दें कि नाम और मॉडल नंबर के अलावा अभी भारतीय बाजार में आने वाले फोन के स्पेसिफिकेशन की डिटेल नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द इसकी जानकारी मिल सकती है।
  • बताया जा रहा है कि ग्लोबल वैरियंट में जो स्पेसिफिकेशन हैं इससे मिलते-जुलते स्पेक्स ही इंडिया के मॉडल में भी हो सकते हैं।

Vivo V40 BIS Listing

Vivo V40 के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

  • डिस्प्ले: Vivo V40 5G में 6.78 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 120Hz की रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2800 × 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और Adreno 720 जीपीयू लगा हुआ है।
  • स्टोरेज: Vivo V40 में 12जीबी तक LPDDR4X रैम और 512जीबी तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज लगाया गया है।
  • कैमरा: Vivo V40 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड Zeiss लेंस, ऑरा लाइट फ्लैश तकनीक के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का लेंस है।
  • बैटरी: मोबाइल में 5,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 80वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
  • अन्य: Vivo V40 स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी जैसे ऑप्शन हैं।



Best Competitors

See All Competitors

vivo V40 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here