Vivo V30 की स्पेसिफिकेशन्स और लाइव इमेज आईं सामने, जानें डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Vivo V30 को मॉडल नंबर V2318 के साथ स्पॉट किया गया है।
  • सर्टिफिकेशन यह कन्फर्म करती है कि फोन में 4,895mAh बैटरी होगी।
  • Vivo V30 को लेकर कहा जा रहा है कि यह Vivo S18 का रिब्रांडेड वर्जन होगा।

Vivo V29 सीरीज के बाद कंपनी Vivo V30 लाइनअप को लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी इस बात को लेकरल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, लीक रिपोर्ट्स से ऐसा लग रहा है कि सीरीज को अगले साल पेश कर दिया जाएगा। वहीं, अटकलें हैं कि Vivo S18 और S18 Pro को ग्लोबल लेवल पर Vivo V30 के रूप में रीब्रांड किया जाएगा। अब, 91mobiles ने NCC सर्टिफिकेशन के सौजन्य से विशेष रूप से Vivo V30 की लाइव तस्वीरें मिली हैं। लिस्टिंग में बैटरी क्षमता और फोन की कुछ और जानकारी देखने को मिली है।

Vivo V30 NCC सर्टिफिकेशन (डिटेल)

  • सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि Vivo V30 का मॉडल नंबर V2318 होगा।
  • इससे पुष्टि होती है कि फोन में 4,895mAh की बैटरी होगी। लेकिन इसे 5,000mAh के रूप में प्रचारित किया जाएगा। वहीं, फोन 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ आएगा।
  • लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस होगा।
  • एनसीसी सर्टिफिकेशन में फोन की लाइव तस्वीरें भी हैं, जो ब्लैक कलर ऑप्शन दिखाती हैं। लेकिन लॉन्च के समय अन्य कलर भी देखने को मिल सकते हैं।
  • फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ भी आएगा।

Live images (डिजाइन डिटेल)

  • सर्टिफिकेशन में फोन की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं जो जो फोन का डिजाइन दिखाती हैं।
  • पीछे की तरफ एक बड़ा रेक्टेंगुलर मॉड्यूल है, जिसमें दो स्कवायर कैमरा हैं। टॉप में कैमरा मॉड्यूल और एक एलईडी फ्लैश है, जबकि निचले हिस्से में बेहतर कम रोशनी वाली तस्वीरों के लिए लो लाइट है।
  • हाथों पर बेहतर पकड़ के लिए बैक पैनल में किनारे थोड़े गोल हैं। साथ ही Vivo की ब्रांडिंग भी है।
  • यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, सिम ट्रे सेक्शन और प्राइमरी माइक्रोफोन नीचे की तरफ हैं।
  • वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिने किनारे पर हैं।
  • सामने की तरफ, आपको सेल्फी स्नैपर, घुमावदार किनारों और सम बेजेल्स के लिए केंद्र-स्थित पंच-होल कटआउट है।
  • Vivo V30 में आगे की तरफ कर्व्ड डिसप्ले है, जो प्रीमियम दिखता है।
  • लाइव तस्वीरों में सफेद रंग की यूएसबी टाइप-सी केबल भी दिखाई दी है।

Vivo V30 हाल ही में इसी मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर दिखाई दिया है। वल्कन टेस्ट में यह 4,167 अंक हासिल करने में सफल रहा। लिस्टिंग में एड्रेनो 720 जीपीयू दिखाया गया है, जो स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 का सुझाव देता है। फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलेगा। Vivo V30 सीरीज S18 सीरीज का रीब्रांडेड वर्जन हो सकती है, जिसे चीन में पेश कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here