Vivo V30 Pro प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स, यहां जानें इस कमाल के कैमरे वाले फोन की सभी डिटेल्स

Join Us icon
vivo v30 pro

अगर आप तगड़े कैमरे वाला मोबाइल फोन लेना चाह रहे हैं तो इंडिया में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। हम बात कर रहे हैं Vivo V30 Pro की। यह फोन आज 7 मार्च को भारत में लॉन्च हुआ है जो 14 मार्च से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोबाइल फोन की फुल डिटेल हमने आगे शेयर की है, जिसे पढ़कर आप वीवो वी30 प्रो की खूबियों और खासियतों को जान सकेंगे।

Vivo V30 Pro Price

  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹41,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = ₹46,999

वीवो वी30 प्रो इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसका रेट 41,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 46,999 रुपये है।

यह वीवो मोबाइल Andaman Blue और Classic Black कलर में 17 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फोन की सेल कंपनी वेबसाइट तथा फ्लिपकार्ट सहित ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी होगी। वहीं HDFC और SBI बैंक यूजर फोन में 10 प्रतिशत की छूट पा सकेंगे।

Vivo V30 Pro Photo

Vivo V30 Pro Camera

फ्रंट कैमरा

  • 50MP Selfie Sensor
  • AF Group Photo
  • f/2.0, 92° FOV, 5P

सबसे पहले कैमरा डिपार्टमेंट की ही बात करें तो वीवो वी30 प्रो का सेल्फी कैमरा इसकी बड़ी यूएसपी है। कंपनी ने अपने नए मोबाइल को 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा है। यह ऑटो फोकस ग्रुप फोटो फीचर से लैस है। फोन का सेल्फी कैमरा 5पी लेंस है जो 92° फिल्ड ऑफ व्यू तथा एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करता है।

बैक कैमरा

  • 50MP VCS True Color Main Camera (OIS, f/1.88, 84° FOV, 6P)
  • 50MP Professional Portrait Camera (AF, f/1.85, 47.6° FOV, 6P)
  • 50MP AF Ultra Wide-Angle Camera (f/2.0, 119° FOV, 5P)

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस मौजूद है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर दिया गया है जो पर काम करता है।

Vivo V30 Pro Camera Samples

Vivo V30 Pro Specifications

डिस्प्ले

  • 6.78″ 1.5K AMOLED Display
  • Ultra-Slim 3D Curved Panel
  • Anti-Fatigue Curve 2.0

वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह 3डी कर्व्ड स्क्रीन है जिसपर 120Hz refresh rate, 2800nits Brightness और 2160 Hz Dimming जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है जो आंखों को सुरक्षित रखता है।

प्रोसेसर

  • MediaTek Dimensity 8200 (4nm)
  • 3.1GHz Processing Speed
  • Amm Mali-G610 GPU

Vivo V30 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। गेमिंग के लिए इस फोन में Ultra Large Smart Cooling System दिया गया है जो कोर टेम्परेचर को 13डिग्री तक कम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी610 जीपीयू भी दिया गया है।

मैमोरी

  • 12GB RAM Extended RAM
  • 12GB RAM
  • 512GB Storage

वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लाया गया है। बेस मॉडल जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल 12जीबी एक्सटेंडेड रैम तकनीक से लैस है। यह टेक्नोलॉजी फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़ती है जिससे V30 Pro को 24जीबी रैम तक की पावर मिलती है। वीवो का दावा है कि इस फोन में एक साथ 48 ऐप्स बैकग्राउंड में रनिंग रह सकती है।

ओएस

  • Android 14 + Funtouch OS 14
  • 3 years Android Updates
  • 4 years Security Updates

यह वीवो स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ओएस 14 पर लॉन्च हुआ है जो ब्रांड के फनटच ओएस 14 पर काम करता है। फोन लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि वी30 प्रो को 3 जेनरेशन एंड्रॉयड ओएस अपडेट मिलेगी, यानी यह मोबाइल एंड्रॉयड 17 पर भी चलेगा। इसी तरह कंपनी ने अपने नए डिवाइस के साथ 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी पेश की है।

बैटरी

  • 80W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery
  • 4-Year Battery Health

Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 48 मिनट में ही फुल 100% चार्ज हो सकता है। वहीं फोन पर 23 दिन का स्टैंडबाय टाइम भी पाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here