28 फरवरी को थाईलैंड में लॉन्च होगी Vivo V30 सीरीज, जानें किन फीचर्स से लैस होंगे नए फोन

Join Us icon

Vivo V30 सीरीज को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी है। इंडिया में इस सीरीज को अगले माह पेश किया जाएगा। वहीं, अब कंपनी ने इस सीरीज के अंदर आने वाले Vivo V30 और Vivo V30 Pro की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इसके अलावा वीवो ने पुष्टि की है कि फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जबकि हैंडसेट के सभी तीन कैमरे Zeiss लेंस से लैस होंगे। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि हैंडसेट्स 5,000mAh की बैटरी से लैस होंगे।

Vivo V30 सीरीज लॉन्च डेट

दरअसल, कंपनी की वेबसाइट पर बनाए गए लैंडिंग पेज के अनुसार, वीवो वी30 और वीवो वी30 प्रो को 28 फरवरी को थाईलैंड में लॉन्च किया जाएगा। देश में ग्राहक अब अर्ली बर्ड प्रोग्राम के हिस्से के रूप में हैंडसेट को प्रीऑर्डर कर सकते हैं। साइट से यह भी पता चलता है कि फोन्स तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन सी, नाइट स्काई ब्लैक और पर्ल व्हाइट में लॉन्च किए जाएंगे।

कंपनी ने ऑफिशियल किए ये स्पेसिफिकेशन्स

जैसा कि हमने बताया कंपनी ने लैंडिंग पेज पर हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। यह सीरीज के फोन 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस होगा और तीनों कैमरों में Zeiss लेंस होंगे। कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक ‘ऑरा’ लाइट है और यूजर्स तस्वीरों को क्लिक करते समय रंग तापमान को समायोजित कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड डिसप्ले होगा।

vivo V30 Price
Rs. 29,434
Go To Store
See All Prices

Vivo V30 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: Vivo V30 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गमट और 2800 निट्स तक पीक ब्राइट्नेस दी गई है।
  • चिपसेट: यह मोबाइल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर काम करता है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक के साथ 50MP ओमनीविजन OV50E सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और एक पोर्ट्रेट सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • बैटरी: Vivo V30 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • ओएस: Vivo V30 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित फनटच OS 14 पर काम करता है।

Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V30 प्रो 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 2,800-निट पीक ब्राइटनेस, 2800×1260p रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।
  • कैमरे: रियर कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य + 50MP अल्ट्रावाइड + 50MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो शामिल हो सकता है, जो ZEISS द्वारा सपोर्टेड होंगे।
  • प्रोसेसर: यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 SoC द्वारा सपोर्टेड हो सकता है।
  • मैमोरी: यह 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है।
  • बैटरी: अंदर 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
  • सॉफ्टवेयर: डिवाइस को एंड्रॉयड 14-आधारित फनटचओएस 14 के साथ शिप किया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी: हमारा मानना है कि डिवाइस एनएफसी को स्पोर्ट कर सकता है।
  • अन्य: हैंडसेट का वजन 188 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 164.4mmx 75.1mmx 7.5mm हो सकता है। साथ ही फोन में आपको IP54 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस मिलेगा।

Best Competitors

See All Competitors

vivo V30 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here