Vivo V30 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानें डिटेल

Join Us icon
Vivo V30 listed on Geekbench with Snapdragon processor, know details
Highlights

  • वीवो जल्द ही अपनी V-30 सीरीज लेकर आ सकता है।
  • इसमें Vivo V30 और Vivo V30 Pro पेश हो सकते हैं।
  • अभी Vivo V30 बेंचमार्किंग साइड गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है।

वीवो जल्द ही अपनी V-सीरीज का विस्तार कर सकता है इसमें कंपनी Vivo V30 और Vivo V30 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने का इरादा बना रही है। बता दें कि यह डिवाइस पहले आईएमईआई डाटाबेस पर सामने आए था। वहीं, अब सामान्य मॉडल वीवो वी30 प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग में सामने आई डिटेल और संभावित फीचर्स से परिचित करवाते हैं।

Vivo V30 गीकबेंच लिस्टिंग

  • Vivo V30 मॉडल नंबर V2318 के साथ गीकबेंच 6.2 बेंचमार्क डाटाबेस पर सामने आया है। इस फोन ने वल्कन टेस्ट में 4167 अंक हासिल किए हैं ।
  • डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 12GB रैम की पावर मिलने की बात सामने आई है।
  • लिस्टिंग में डिवाइस को 1 + 3 + 4 कोर कॉन्फ़िगरेशन वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस बताया गया है।
  • इसमें चिपसेट का प्राइम कोर 2.63GHz, तीन परफॉर्मेंस कोर 2.40GHz और बाकी चार कोर 1.80GHz फ्रीक्वेंसी पर बेस्ड है।
  • इसके अलावा प्लेटफार्म पर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 जीपीयू मिलने की बात सामने आई है।
  • अगर पूरी डिटेल पर गौर किया जाए तो यह Vivo V30 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ पेश हो सकता है।
  • इसके अलावा लिस्टिंग के अनुसार Vivo V30 एंड्रॉइड 14 के साथ आ सकता है।

Vivo V30 geekbench listing

Vivo V30 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: अभी डिस्प्ले साइज की डिटेल नहीं मिली है लेकिन Vivo V30 मोबाइल में कर्व एमोलेड डिस्प्ले और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन में परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 जीपीयू की पेशकश की जा सकती है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस 8GB रैम + 128 जीबी बेस मॉडल के साथ एंट्री ले सकता है। हालांकि ब्रांड लॉन्च के समय और भी कई वैरियंट ला सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo V30 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP लेंस मिलने की उम्मीद है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 14 आधारित फन टच ओएस 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here