Vivo V30 और V30 Pro Price लीक! लॉन्च से पहले ही सामने आया सभी मॉडल्स का रेट

Join Us icon
vivo v30 pro

वीवो फैंस 7 मार्च का इंतजार कुछ ज्यादा ही बेसब्री से कर रहे हैं। दरअसल इस दिन कंपनी अपनी ‘वी30 सीरीज़’ इंडिया में पेश करने जा रही है जिसके तहत Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च होंगे। वहीं बाजार में आने से पहले ही इन दोनों मोबाइल फोंस की कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। वीवो वी30 तथा वी30 प्रो के सभी मॉडल्स का Price और MOP सामने आ गया है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

वीवो वी30 सीरीज़ की कीमत (लीक)

Vivo V30 Price

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹33,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹35,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹37,999

लीक में इस फोन के तीन वेरिएंट सामने आए हैं। इसके मुताबिक वेरिएंट्स का एमओपी क्रमश: 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 37,999 रुपये होगा। लीक की मानें तो वीवो वी30 5जी फोन की सेल 14 मार्च से शुरू हो सकती है।

Vivo V30 Pro Price

  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹41,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹46,999

वीवो वी30 प्रो भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। लीक के अनुसार इस फोन के 8जीबी रैम वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 41,999 रुपये होगा तथा बड़ा 12जीबी रैम वेरिएंट 46,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है।

Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

  • 6.78″ 120Hz AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 8200
  • 12GB RAM Extended RAM
  • 50MP Selfie Sensor
  • 50MP+50MP+50MP Rear Camera
  • 80W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery
  • परफॉर्मेंस : वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

    फ्रंट कैमरा : वीवो वी30 प्रो का सेल्फी कैमरा इस फोन की बड़ी यूएसपी है। कंपनी ने अपने नए मोबाइल को 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा है। यह ऑटो फोकस ग्रुप फोटो फीचर से लैस है। फोन का सेल्फी कैमरा 5पी लेंस है जो 92° फिल्ड ऑफ व्यू तथा एफ/2.0 अपर्चर सपोर्ट करता है।

    बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन लेंस मौजूद है जो ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/1.85 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट सेंसर दिया गया है जो पर काम करता है।

    मैमोरी : ग्लोबल मार्केट में यह फोन 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 12जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। वचुर्अल रैम और फिजिकल रैम मिलकर Vivo V30 Pro को 24जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं फोन में 512जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन LPDDR5X RAM + UFS 2.2 Storage पर चलता है।

    स्क्रीन : वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन स्क्रीन 2800निट्स ब्राइटनेस और 452पीपीआई सपोर्ट करती है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo V30 Pro 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वीवो 5जी फोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

    vivo V30 Pro Price
    Rs. 41,999
    Go To Store
    See All Prices

    Best Competitors

    vivo V30 Rs. 29,299
    83%
    OnePlus 12R Rs. 39,998
    93%
    iQOO Neo 9 Pro Rs. 36,999
    93%
    See All Competitors

    vivo V30 Pro Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here