Vivo V30 और Vivo V30 Pro की भारतीय कीमत लॉन्च से पहले आई सामने, 7 मार्च को होगी एंट्री

Join Us icon
Highlights

  • वीवो वी30 सीरीज को ग्लोबल तौर पर लॉन्च मिल चुका है।
  • यह श्रृंखला भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने वाली है।
  • फोंस में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज बेस मॉडल आ सकते हैंं।

वीवो की वी30 सीरीज ग्लोबल बाजार में पहले ही एंट्री ले चुकी है। वहीं, अब यह श्रृंखला भारतीय बाजार में 7 मार्च को लॉन्च होने वाली है। हालांकि पेश होने में कुछ दिन शेष रह गए हैं इससे पहले ही डिवाइस की इंडिया प्राइस लीक में सामने आई है। आइए, आगे आपको लीक कीमत और मोबाइल्स के संभावित स्पेसिफिकेशन विस्तार से बताते हैं।

Vivo V30, V30 Pro की कीमत (लीक)

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर टिपस्टर मुकुल शर्मा Vivo V30 सीरीज का प्राइस बताया है।
  • आप पोस्ट में देख सकते हैं कि Vivo V30 के बेस मॉडल की कीमत लगभग 40,000 रुपये बताई गई है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस हो सकता है।
  • अगर Vivo V30 Pro की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत कथित तौर पर 45,000 रुपये रखी जा सकती है। यह इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए बताई गई है।
  • बता दें कि वीवो वी30 सीरीज को ग्लोबल तौर पर लॉन्च मिल चुका है। उम्मीद है की भारत में भी ग्लोबल मॉडल जैसे ही स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं।

Vivo V30 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Vivo V30 में 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC पर काम कर सकता है। इसमें एड्रेनो 720 GPU लगाया जा सकता है।
  • रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 8GB और 12GB रैम का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
  • कैमरा: Vivo V30 में OIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP बोकेह सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो वीवो वी30 फनटच ओएस के साथ एंड्रॉइड 14 पर काम कर सकता है।

Vivo V30 Pro के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

  • डिस्प्ले: वीवो V30 प्रो में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2800×1260 का पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR10+ और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
  • रैम और स्टोरेज: यह मोबाइल 8GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज जैसे दो वैरियंट में आ सकता है।
  • कैमरा: स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony IMX816 पोर्ट्रेट कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP लेंस दिया जा सकता है।
  • बैटरी: फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
  • ओएस: वीवो वी30 प्रो भी एंड्रॉइड 14 आधारित फनटचओएस 14 पर काम कर सकता है।


vivo V30 Pro Price
Rs. 41,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo V30 Rs. 29,299
83%
OnePlus 12R Rs. 39,998
93%
iQOO Neo 9 Pro Rs. 36,999
93%
See All Competitors

vivo V30 Pro Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here