Vivo V27 Pro प्राइस डिटेल्स लॉन्च से पहले ही हुई लीक

Join Us icon
Vivo V27 Pro Price in India features and specifications detail in hindi
Vivo V27 Pro
Highlights

  • Vivo V27 Pro 1 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा।
  • इस फोन के दो मैमोरी वेरिएंट्स बाजार में बिकेंगे।
  • वीवो वी27 प्रो की शुरूआती कीमत 41,999 बताई गई है।

Vivo V27 Series 1 मार्च को इंडिया में लॉन्च हो रही है और इसके तहत Vivo V27 तथा Vivo V27 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कई लीक्स में इन दोनों मोबाइल फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में आज बाजार में आने से पहले ही वीवो वी27 प्रो की कीमत का खुलासा हो गया है। इस फोन के मैमोरी वेरिएंट्स और उनके प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

vivo v27 series coming soon in india flipkart page live

Vivo V27 Pro Price in India

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार वीवो वी27 प्रो स्मार्टफोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। इसके बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है जिसका प्राइस 41,999 रुपये बताया गया है। इसी तरह लीक के मुताबिक बड़ा मॉडल 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा 45,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन Magic Blue और Noble Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ एंट्री लेवल स्मार्टफोन Nokia C02, देखें इस सस्ते मोबाइल में मिलेगा क्या-क्या

Vivo V27 Pro Specifications

  • 6.78″ AMOLED 120Hz display
  • MediaTek Dimensity 8200
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Selfie Camera
  • 50MP Rear Camera
  • 66W 4,600mAh battery

वीवो वी27 प्रो चीन में लॉन्च हो चुके वीवो एस16 प्रो का ही रिब्रांडिड वर्जन बताया जा रहा है। ऐसे में इन दोनों मोबाइल फोंस की स्पेसिफिकेशन्स की एक समान होगी। अगर Vivo S16 Pro की ही बात करें तो इसमें 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

Vivo V27 Pro price in india leaked before launch
VIVO S16

Vivo V27 Pro में भी 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। बता दें कि एस16 प्रो मैमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी से लैस है जो 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। वी27 प्रो में 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,600एमएएच बैटरी दी जाएगी।

vivo v27 launch date in india 1 march

फोटोग्राफी के लिए के लिए इस फोन के रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

vivo V27 Pro Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here