Vivo V25 5G vs OPPO F21s Pro 5G : प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स का कंपेरिज़न, पढ़ें और चुनें कौन है बेस्ट

Join Us icon
Vivo V25 5G vs OPPO F21s Pro 5G price specifications features comparison

इंडिया में आज दो नए 5जी फोन लॉन्च हुए हैं। एक मोबाइल ओप्पो का है और दूसरा फोन वीवो लेकर आया है। ओपो मोबाइल का नाम OPPO F21s Pro 5G है और वीवो स्मार्टफोन का नाम Vivo V25 5G है। ये दोनों ही 5G Phone हैं जो मिडबजट में लॉन्च हुए हैं। दिवाली के मौके पर बहुत से लोग नया मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं और ऐसे में ओपो एफ21एस प्रो तथा वीवो वी25 दोनों ही अच्छे ऑप्शन हैं। लेकिन अगर बात आती है इन दोनों में से किसी एक को चुनने की तो किस स्मार्टफोन को खरीदना बेहतर रहेगा, यही सवाल उठता है। आगे हमनें OPPO F21s Pro 5G और Vivo V25 5G दोनों की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस का कंपेरिज़न करते हुए पाठकों के सामने डिटेल्स पेश की है जिससे यह फैसला करना आसान रहेगा कि ओपो और वीवो में से किसका फोन लेना बेस्ट रहेगा।

Display

ओपो एफ21एस प्रो 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है और 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन 600निट्स ब्राइटनेस, 409पीपीआई और 16.7 कलर डेनसिटी सपोर्ट करती है। इस फोन की मोटाई 7.66एमएम है।

वीवो वी25 स्मार्टफोन 2040 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन भी एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस फोन की मोटाई 7.79एमएम है। वीवो वी25 की बड़ी खूबी यह है कि इसका वाला बैक पैनल Color Changing Fluorite AG Glass वाला है जो सूरज की रोशनी में रंग बदलता है।

Processor

Vivo V25 5G एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। यह वीवो मोबाइल 8जीबी एक्सटेंडेड रैम से लैस है जिसमें इंटरनल रैम में अतिरिक्त 8जीबी की पावर जोड़ी जा सकती है।

OPPO F21s Pro 5G एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 12.1 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन मे 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसेर तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट चिपसेट मौजूद है। इस फोन में 5जीबी वर्चुअल रैम दी गई है। यह भी पढ़ें: Tecno Mobile Phones Under 7000 : कम बजट में दमदार फीचर वाले जबरदस्त स्मार्टफोन

Camera

फोटोग्राफी के लिए OPPO F21s Pro 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस तथा इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मोनो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO F21s Pro 5G एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo V25 5G के फ्रंट पैनल पर 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ काम करता है। इसी तरह रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ काम करता है।

Battery

पावर बैकअप के लिए यह OPPO F21s Pro 5G मोबाइल 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं Vivo V25 5G स्मार्टफोन में भी 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है लेकिन यह 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है।

OPPO F21s Pro series launched in india price specifications sale details revealed

OPPO F21s Pro 5G Price in India

ओपो एफ21एस प्रो 5जी फोन को इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। OPPO F21s Pro 5G Price 25,999 रुपये है। इस फोन को Starlight Black और Dawnlight Gold कलर में खरीदा जा सकेगा।

50 mp selfie camera phone vivo v25 launched in india know price specifications offer sale discount deals

Vivo V25 5G Price in India

वीवो वी25 5जी फोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 27,999 रुपये है। वहीं Vivo V25 5G 12GB RAM + 128GB Storage 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वीवो वी25 को Elegant Black और Surfing Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here