Vivo भी ला रही है स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट वाला 5G फोन, Redmi K30 और OPPO Reno 3 को मिलेगी टक्कर

Join Us icon
Vivo V1963A 5g phone listed on geekbench with Snapdragon 765G Realme X50 Redmi K30 OPPO Reno 3
VIVO X30

वीवो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Vivo S1 Pro लॉन्च किया है। यह मोबाइल 19,900 रुपये की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है जो 48मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा और 4500एमएएच बैटरी के साथ 8 जीबी की पावरफुल रैम सपोर्ट करता है। 4जी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लाने के बाद अब यह कंपनी कम कीमत वाले 5G फोन लाने की तैयारी में है। Vivo का एक नया स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जहां खुलासा हुआ है कि वीवो एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे क्वॉलकॉम के 5जी चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी पर लॉन्च किया गया जाएगा।

Vivo का यह स्मार्टफोन गीकबेंच पर Vivo V1963A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग 3 जनवरी की है जिसमें फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की खुलासा भी हुआ है। Vivo V1963A को गीकबेंच पर Snapdragon 765G चिपसेट से लैस दिखाया गया है। बता दें कि क्वॉलकॉम का यह चिपसेट डुअल मोड 5जी (SA/NSA) सपोर्ट करता है। इस चिपसेट की बदौलत 5G कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टफोन को मीड रेंज में उपलब्ध कराया गया है। गौरतलब है कि Redmi K30 5G और OPPO Reno3 5G इस चिपसेट पर पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और Realme X50 भी स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट के साथ कल लॉन्च होने जा रहा है।

Vivo V1963A 5g phone listed on geekbench with Snapdragon 765G Realme X50 Redmi K30 OPPO Reno 3

Vivo के इस आगामी स्मार्टफोन की बात करें तो गीकबेंच पर इस डिवाईस को एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 से लैस दिखाया गया है। वहीं बेंचमार्किंग साइट पर यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट हुआ है। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में जहां इस फोन को 2129 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 5279 स्कोर दिया गया है। बहरहाल फोन के नाम व लॉन्च से जुड़ी अन्य स्पेससिफिकेशन्स अभी सामने नहीं आई है। मीडिया में चर्चा है कि Vivo V1963A मॉडल नंबर वाले फोन को वीवो की Z सीरीज़ या S सीरीज़ में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo S1 Pro

वीवो एस1 प्रो की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.38 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड फुलव्यू डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन फनटच ओएस 9.2 आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च हुआ है जो क्चॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

Vivo V1963A 5g phone listed on geekbench with Snapdragon 765G Realme X50 Redmi K30 OPPO Reno 3

फोन के बैक पैनल पर डायमंड शेप का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Vivo S1 Pro डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here