वीवो वी15 प्रो बनाम वी15, जानें कितना अंतर है दोनों फोन में

Join Us icon
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications

पिछले माह वीवो ने भारतीय बाजार में वी15 प्रो को पेश किया था और आज वी15 को उतारा है। हालांकि एक सीरीज के फोन में जहां अक्सर सिर्फ मैमोरी का अंतर देखने को मिलता है। वहीं इस बार हर मामले में दोनों फोन अलग हैं। हालांकि बता दूं कि कंपनी ने दोनों को पॉप-अप सेल्फी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया है वावजूद इसके काफी अलग हैं। आगे हमने हर सेग्मेंट में दोनों फोन की तुलना की है जिससे आप दोनों फोन के सभी फीचर्स जान सकते हैं।

डिजाइन
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
दोनों फोन देखने में बिल्कुल एक जैसे हैं। हां स्क्रीन की वजह से साइज का थोड़ा अंतर हो सकता है। परंतु आप देख कर अंतर नहीं निकाल सकते। दोनों फोन ग्लास के बने हैं जिन्हें चमकदार अक्रैलिक डिजाइन में पेश किया गया है। पिछले पैनल पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। हां यहां एक अंतर जरूर है। जहां वी15 में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं वी15 प्रो में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। जो कि आज प्रीमियम फीचर कहा जा सकता है। इसे भी पढे़: एक्सक्लूसिव: 2019 में वीवो कर रहा है बड़ा प्लान, वाई3, वाई5, एस1 और आईक्यू सहित कई नए डिवाइस होंगे लॉन्च

डिसप्ले
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
वीवो वी15 प्रो में 6.39-इंच की फुल एचडी+ (1080 x 2316 पिक्सल रेजल्यूशन) स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे ड्यू ड्रॉप नॉच के साथ पेश किया है। यह फोन 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध है। खास बात यह कही जा सकती है कि फोन में सुपर एमोलेड स्क्रीन पैनल का उपयोग किया गया है जो कि बेहतरीन डिसप्ले के लिए जाना जाता है। कंपनी ने इसे गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी है। इसे भी पढे़: ऑनर व्यू20 रिव्यू: वनप्लस 6टी को देता है कड़ी टक्कर

vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
वहीं वी15 की स्क्रीन साइज बड़ी है। इस फोन में 6.53-इंच की फुल एचडी+ (1080 x 2316 पिक्सल रेजल्यूशन) स्क्रीन दी गई है। इसमें भी 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन है लेकिन यह सुपर एमोलेड नहीं है। कंपनी ने साधारण आईपीएस इनसेल डिसप्ले का उपयोग किया है जो कि साफ पता चलता है। यह भी गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है।

प्रोसेसर
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
वीवो वी15 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2×2.0 गीगाहट्र्ज क्रयो 460 गोल्ड और 6×1.7 गीगाहट्र्ज क्रयो 460 सिल्वर) दिया गया है।

vivo-v15-first-look-and-handson
वहीं वीवो वी15 को कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो पी70 चिपसेट पर पेश किया है। इसमें ऑक्टा-कोर (4×2.1 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए73 + 4×2.0 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए53) प्रोसेसर दिया गया है। परफॉर्मेंस में थोड़ा अंतर तो मिलेगा। वी15 प्रो आगे है।

रैम
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
वीवो वी15 प्रो को 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा।

vivo-v15-first-look-and-handson
प्रोसेसर के साथ मैमोरी का भी थोड़ा अंतर है। इस वी15 को कंपनी ने 6जीबी रैम के साथ तो पेश किया है लेकिन इसकी इंटरनल मैमोरी सिर्फ 64जीबी की ही है। इसमें भी मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।

बैटरी
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
वी15 प्रो में पावर बैकअप के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
वहीं वीवो वी15 को कंपनी ने 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है और यह भी फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। बैटरी के मामले में वी15 आगे है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
दोनों फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एक जैसे हैं। ये फनटच ओएस 9 पर कार्य करते हैं जो एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 9 पाई पर आधारित है।

रियर कैमरा
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
कैमरे के मामले में वीवो वी15 प्रो थोड़ा आगे हैं। पिछले पैनल पर तीन कैमरा सेंसर हैं जिनमें मेन सेंसर 48-मेगापिक्सल (12 X 4) का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। कंपनी ने पिक्सल बिनिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें 12-एमपी का सेंसर है जो 48-एमपी पर तस्वीर लेने में सक्षम है। इसका दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल के लिए है और तीसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। यह डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है।

vivo-v15-first-look-and-handson
वी15 में भी तीन सेंसर है लेकिन मेन सेंसर 24-मेगापिक्सल (12 X 2) का है। हालांकि कंपनी ने इसे भी एफ/1.8 अपर्चर के साथ पेश किया है। बाकी सेंसर समान हैं। दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसका तीसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है और यह डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है।

सेल्फी कैमरा
वीवो वी15 प्रो के और वी15 सेल्फी के मामले में एक जैसे हैं। दोनों फोन में 32-मेगापिक्सल का है पॉपअप कैमरा है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता।
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications

सिक्योरिटी
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कि वी15 प्रो में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है जबकि वी15 में रियर पैनल में स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा वी15 प्रो में फेस अनलॉक है जबकि वी15 में वह भी नहीं है। इससे हमें थोड़ा ताज्जुब भी हुआ। क्योंकि आज कम रेंज के फोन में भी फेस अनलॉक है।

प्राइस
vivo-v15-vs-v15-features-and-specifications
वीवो वी15 प्रो की कीमत 28,990 रुपये है। वहीं वी15 के लिए आपको 23,990 रुपये चुकाने होंगे। दोनों फोन में 5,000 रुपये का अंतर है। यदि आप इनमें से कोई एक फोन लेने का मन बना रहे हैं तो मेरे हिसाब से वी15 प्रो लेना ही बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here