Vivo T3 Lite के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस और कलर ऑप्शन आए सामने, फोन लेगा 27 जून को एंट्री

Join Us icon
Vivo T3 Lite specifications and color options revealed before 27 June launch

वीवो की T3 सीरीज का लाइट वर्जन 5जी मोबाइल कल यानी 27 जून को लॉन्च होने वाला है। फोन को भारतीय बाजार में Vivo T3 Lite नाम से एंट्री दी जाएगी। वहीं, पेश होने से पहले स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन की डिटेल सामने आ गई है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आगामी सस्ता वीवो टी3 लाइट किन खूबियों के साथ आ सकता है।

Vivo T3 Lite के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने 91मोबाइल्स के साथ वीवो टी 3 लाइट के स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन को शेयर किया है।

  • डिस्प्ले: वीवो टी3 लाइट में 6.56 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। यह ब्राइट स्क्रीन प्रदान कर सकता है।
  • चिपसेट: नए वीवो फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिलेगा। यह 6नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित है। ब्रांड भी इसकी पुष्टि कर चुका है।
  • स्टोरेज: ऊपर बताए गए प्रोसेसर के साथ फोन को 4GB व 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।
  • कैमरा: Vivo T3 Lite 5G मोबाइल में 50MP का Sony IMX852 AI कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: वीवो टी3 लाइट में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है।
  • अन्य: इस वीवो फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग दी जा सकती है।
  • वजन और डायमेंशन: लीक के अनुसार नया वीवो फोन 8.39 मिमी और 185 ग्राम का हो सकता है।

Vivo T3 Lite कलर ऑप्शन (लीक)

वीवो टी3 लाइट के लिए यूजर्स को वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। यह फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में भी नजर आए हैं। वहीं, असल जानकारी और अन्य स्पेक्स सहित कीमत कल दोपहर 12 बजे लॉन्च पर सामने आना बाकि है।

Vivo T3 Lite 5G की कीमत (संभावित)

वीवो टी3 लाइट 5जी फोन सस्ते दाम में 5जी सेवा देने वाला बन सकता है। अनुमान है कि इसकी कीमत 12 से 15 हजार रुपये के करीब रखी जा सकता है। फोन का बेस मॉडल 12 हजार रुपये और टॉप मॉडल 15 से कम में आ सकता है।


vivo T3 Price
Rs. 19,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

vivo T3 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here