Vivo T3 Lite 5G, Y28s 5G और Y28e 5G बीआईएस और ब्लूटूथ एसआईजी पर हुए लिस्ट, जानें डिटेल

Join Us icon
vivo-t3-lite-5g-y28s-5g-y28e-5g-bis-bluetooth-sig-certification
Highlights

  • ब्रांड के तीन फोन लिस्टिंग में सामने आए हैं।
  • लिस्टिंग में फोंस के नाम की पुष्टि होती है।
  • यह आने वाले कुछ दिनों में पेश हो सकते हैं।

वीवो इन दोनों अपने टी और वाई सीरीज स्मार्टफोन प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने पर काम कर रहा है। ब्रांड के तीन फोन एक साथ ब्लूटूथ एसआईजी और भारत की बीआईएस वेबसाइट पर सामने आए हैं। यह Vivo T3 Lite 5G, Vivo Y28s 5G और Vivo Y28e 5G नाम से आ सकते हैं। आइए, आगे जानते हैं ताजा लिस्टिंग में इन फोंस के बारे में क्या बताया गया है।

नए Vivo फोंस की बीआईएस और ब्लूटूथ एसआईजी

  • ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग से Vivo T3 Lite 5G, Vivo Y28s 5G और Vivo Y28e 5G के नाम की पुष्टि होती है। इसके साथ मॉडल नंबर का भी पता चला है।
  • लिस्टिंग में Vivo T3 Lite 5G का मॉडल नंबर V2356, Vivo Y28s 5G का V2346 और V2351 तथा Vivo Y28e 5G का मॉडल नंबर V2307 है।
  • इन सभी स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। Vivo Y28s 5G के भारतीय वैरियंट का मॉडल नंबर V2351 है, क्योंकि BIS पर केवल यही दिखाई दिया है। अन्य मॉडल नंबर ग्लोबल मार्किट के लिए हो सकता है।
  • बता दें कि लिस्टिंग में मॉडल नंबर और नाम के अलावा कोई और अन्य स्पेसिफिकेशंस की डिटेल नहीं है।

Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशंस

मार्च के महीने में वीवो ने Vivo T3 5G फोन लॉन्च किया है। जिसके स्पेसिफिकेशंस आगे दिए गए हैं।

  • डिस्प्ले: Vivo T3 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • प्रोसेसर: परफॉरमेंस के लिए ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट लगा है।
  • स्टोरेज और रैम: यह दो स्टोरेज ऑप्शन आता है। जिसमें 8GB LPDDR4X रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम +256जीबी UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसके साथ 8GB टर्बो सपोर्ट से 16GB तक रैम की पावर मिल जाती है।
  • कैमरा: फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 882 प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा लेंस और एक फ्लिकर सेंसर लगाया गया है। वहीं, सेल्फी लिए 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया है।
  • बैटरी: Vivo T3 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।


vivo T3 Price
Rs. 19,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

vivo T3 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here