27 जून को इंडिया में लॉन्च होगा ये नया Vivo 5G Phone, 12 हजार के करीब हो सकता है रेट

Join Us icon

वीवो कंपनी इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन Vivo T3 Lite 5G लॉन्च करने जा रही है। कल ही जहां शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस मोबाइल का प्रोडक्ट पेज लाइव हुआ था, वहीं आज ब्रांड की ओर से फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। वीवो टी3 लाइट 5जी 27 जून को इंडिया में लॉन्च होगा जिसे कंपनी वीवो का मोस्ट अफोर्डेबल Dual 5G Smartphone बता रही है।

Vivo T3 Lite 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

कंपनी की ओर ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है कि वह आने वाली 27 जून को भारत में अपना नया मोबाइल फोन टी3 लाइट 5जी लॉन्च करेगी। इस तारीख की दोपहर 12 बजे Vivo T3 Lite 5G प्राइस तथा सेल डिटेल से पर्दा उठा दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo T3 Lite 5G इंडिया प्राइस (अनुमानित)

वीवो टी3 लाइट 5जी फोन लो बजट में लाया जाएगा। हमारा अनुमान है कि Vivo T3 Lite 5G का रेट 12 हजार रुपये के करीब रखा जा सकता है। फोन की शुरुआती इस रेंज की जा सकती है वहीं मोबाइल के सबसे बड़े वेरिएंट का दाम 15 हजार रुपये तक जा सकता है। बहरहाल पुख्ता जानकारी के लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Vivo T3 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स

चर्चा है कि यह अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें Sony सेंसर इस्तेमाल किया जाएगा। यह 50MP कैमरा हो सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन में बड़ी 5,000mAh Battery देखने को मिल सकती है। पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स व अन्य डिटेल्स के लिए 27 जून फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Vivo T3x 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • शुरुआती कीमत ₹13,499
  • 6.72″ एफएचडी+ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट
  • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 44वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 6,000एमएएच बैटरी

प्राइस : फोन का 4GB RAM वेरिएंट ₹13,499 में खरीदा जा सकता है। वहीं मोबाइल के 6GB RAM का रेट ₹14,999 तथा 8GB RAM का प्राइस ₹16,499 है। तीनों ही मॉडल 128GB Storage सपोर्ट करते हैं।

स्क्रीन : वीवो टी3एक्स 5जी फोन 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 1000निट्स हाई ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर : Vivo T3x 5G फोन Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए वीवो टी3एक्स के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट पर एफ/2.05 अपर्चर वाला 8MP Selfie कैमरा मौजूद है।

बैटरी : Vivo T3x 5G फोन को तगड़ी 6,000mAh Battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here