Vivo T3 5G फोन इसी महीने होगा इंडिया में लॉन्च! यहां जानें कैसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Vivo T2 Pro

वीवो कंपनी इंडिया में अपनी ‘टी’ सीरीज़ का विस्तार करने के लिए तैयार है। ब्रांड की ओर से हालांकि फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक ताजा लीक में खुलासा हुआ है​ कि Vivo T3 5G फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने वीवो टी3 5जी फोन की लॉन्च टाइमलाइव व स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर शेयर ​की है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo T3 5G इंडिया लॉन्च डिटेल (लीक)

वीवो टी3 5जी इंडिया लॉन्च को लेकर लीक में बताया गया है कि यह मोबाइल फोन इसी महीने यानी मार्च 2024 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी ने हालांकि अभी तक ऐसा कोई हिंट नहीं दिया है लेकिन लीक की मानें तो मार्च के अंतिम सप्ताह तक Vivo T3 5G इंडिया में लॉन्च हो जाएगा।

Vivo T3 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • MediaTek Dimensity 7200
  • 120Hz AMOLED display
  • Sony IMX882 camera
  • Android 14 OS
  • लीक के मुताबिक वीवो टी3 5जी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।
  • गौरतलब है कि यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
  • Vivo T3 5G फोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।
  • लीक में दावा किया गया है कि यह मोबाल फोन सोनी आइएमएक्स882 रियर कैमरा सेेंसर सपोर्ट करेगा।
  • वीवो टी3 5जी फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड स्क्रीन दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।
  • Vivo T2 5G

    Vivo T2 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

    • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹15,999
    • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹17,999

    डिसप्ले : वीवो टी2 में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.38 इंच की एफएचडी+ एमोलेड डिसप्ले मिलती है। इसपर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। वहीं फोन में 1300निट्स ब्राइटनेस, 360हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट मौजूद है।

    परफॉर्मेंस : फोन एंडरॉयड 13-आधारित फनटच ओएस पर चलता है। वहीं पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC है, जिसके साथ Adreno 619GB GPU दिया गया है।

    कैमरा : वीवो टी2 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा है, जिसमें ओआईएस और ईआईएस के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 64एमपी प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2एमपी बोकेह सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16MP का स्नैपर है।

    बैटरी : इसके अलावा फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।

    अन्य : कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here