Vivo T3 5G का डिजाइन आया सामने, फ्लिपकार्ट पेज हुआ लाइव

Join Us icon
Vivo T3 5G design revealed
Highlights

  • Vivo T3 5G की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है।
  • इसमें फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा गया है। 
  • यह 8जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है।

वीवो ने अपनी टी-सीरीज में Vivo T3 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर ली है। जहां बीते दिन इस मोबाइल का टीजर सोशल मीडिया पर सामने आया था। वहीं, अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इमेज के साथ डिवाइस को दर्शाया गया है। जिसमें इसके डिजाइन और अहम डिटेल देखी जा सकती है। आइए, आगे आपको वीवो टी3 5जी के बारे में पूरा अपडेट देते हैं।

Vivo T3 5G का डिजाइन

  • ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर नए Vivo T3 5G की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है इसमें बैक पैनल के साथ फोन देखा जा सकता है।
  • आप नीचे दी गई स्क्रीनशॉट इमेज में देख सकते हैं कि स्मार्टफोन का ग्रीन कलर ऑप्शन सामने आया है। जिसमें पिरामिड पैटर्न जैसा यूनिक डिजाइन नजर आ रहा है।
  • डिवाइस के बैक पैनल पर एक रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन गोलकार सेंसर यूनिट एक लाइन में जमे हुए हैं। इसके बाजू में एक एलइडी फ्लैश नजरआता है।
  • फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन की पेशकश की गई है। जबकि नीचे की तरफ वीवो की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।

Vivo T3 5G design revealed flipkart page live

Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo T3 5G में 6.67 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस स्क्रीन पर 120Hzरिफ्रेश रेट, 1800निट्स तक पीक ब्राइटनेस और पंच-होल कटआउट डिजाइन दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड 4नैनोमीटर प्रक्रिया पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर की पेशकश कर सकता है।
  • स्टोरेज: Vivo T3 5G दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। जिसमें 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम +256जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हो सकता है। इसके साथ मोबाइल फोन में 8जीबी एक्सटेंडेड रैम भी दी जा सकती है।
  • कैमरा: Vivo T3 5G की फ्लिपकार्ट इमेज में ट्रिपल सेंसर यूनिट देखी गई है। हालांकि यह तीनों कैमरा के लिए है या नहीं इसकी पुष्टि होना बाकि है। वहीं, लीक के अनुसार यह फोन डुअल रियर कैमरा में आ सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का आईएमएक्स882 प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस लगाया जा सकता है। इसके साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी: Vivo T3 5जी में आपको पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
  • अन्य फीचर्स: यह मोबाइल पानी और धुल से बचाव वाली IP54 रेटिंग, कनेक्टिविटी के लिए 10 5G बैंड सपोर्ट, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, डुअल सिम 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स के साथ एंट्री ले सकता है।
  • ओएस: Vivo T3 5G स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में एंड्राइड 14 पर रन कर सकता है।


vivo T2 Price
Rs. 15,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here