Vivo T3 जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, BIS पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Vivo T3

वीवो (Vivo) अपनी टी-सीरीज लाइनअप का नया फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज के तहत जल्द ही Vivo T3 को लॉन्च किया जा सकता है। MySmartPrice ने फोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया है। इसका मॉडल नंबर V2334 है। बता दें टी-सीरीज में वीवो टी2, वीवो टी2 प्रो और वीवो टी2एक्स 5जी भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

Vivo T3 को मिला BIS सर्टिफिकेशन

Vivo-T3

  • वीवो के अपकमिंग फोन Vivo T3 को बीआईएस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिससे पता चलता है कि फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
  • फोन का मॉडल नंबर V2334 है और इसे MySmartPrice द्वारा स्पॉट किया गया है। हालांकि बीआईएस सर्टिफिकेशन में फोन के बारे में अन्य डिटेल का पता नहीं चला है। जैसे ही इस संबंध में कोई नई डिटेल आती है, हम आपको अवगत कराते रहेंगे।

Vivo T3 को हाल ही में ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इसी मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। लिस्टिंग से फोन के मार्केटिंग नाम की पुष्टि हुई है और इसमें ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी होगी। Vivo T3, Vivo T2 के सक्सेसर के रूप में आएगा, जिसे अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था। इससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि Vivo T3 को अप्रैल, 2024 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo-T3

Vivo T3 के लॉन्च पहले आइए जान लेते हैं, Vivo T2 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Vivo T2 5G स्पेसिफिकेशंस

Vivo T2 5G

डिस्प्ले: Vivo T2 5G में कंपनी ने 6.38-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 2400 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और वॉटरड्रॉप नॉच दिया है।
प्रोसेसरः फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जो एड्रिनो 619 GPU के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज: 6GB/ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है।
ओएस: यह फोन एंड्रॉयड 13-आधारित फनटच ओएस 13 कस्टम स्किन पर रन करता है।
रियर कैमरा: फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 64MP प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP डेप्थ कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है।
बैटरी: फोन में 4,500mAh की बैटरी और 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here