16जीबी तक रैम, 64MP OIS कैमरा वाला Vivo T2 Pro 5G लॉन्च, एकदम बजट में है कीमत

Join Us icon
Vivo T2 Pro 5G
Highlights

  • Vivo T2 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर है।
  • यह फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

वीवो टी-सीरीज स्मार्टफोन की अपार सफलता के बाद कंपनी ने इसमें एक और डिवाइस Vivo T2 Pro 5G जोड़ दिया है। आज ब्रांड ने इसके लॉन्च के साथ यूजर्स को 5G सेगमेंट में एक नई सौगात दी है। मोबाइल में 64 मेगापिक्सल OIS कैमरा, 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले, एक्सपेंडेबल रैम के साथ 16GB पावर, 4600 एमएएच बैटरी और कई तगड़े फीचर्स बजट रेंज में मिल रहे हैं। वहीं, इसकी सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है। आइए, आगे सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल जानते हैं।

Vivo T2 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

  • कंपनी ने Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।
  • डिवाइस का 8GB रैम +128जीबी वैरियंट 23,999 रुपये का है।
  • स्मार्टफोन के 8GB रैम +256जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो यह मोबाइल न्यू मून ब्लैक और दुने गोल्ड जैसे दो कलर ऑप्शन में पेश हुआ है।
  • इसके अलावा मोबाइल की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर से शुरू होगी।

Vivo t2 pro 5G india launched

Vivo T2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का एचडी प्लस 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 × 1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन,1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 388पी सपोर्ट और T7 प्लस तकनीक दी गई है।
  • प्रोसेसर: Vivo T2 Pro 5G के प्रोसेसर की बात करें तो इस नए हैंडसेट में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 4 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2 × 2.8 GHz + 6 × 2.0 GHz है।
  • स्टोरेज: मोबाइल में डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिल जाता है। इसके साथ 8GB का एक्सपेंडेबल रैम भी दी गई है। जिसकी मदद से यूजर 16GB तक रैम का पावर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बैटरी: फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें लंबी चलने वाली 4600 एमएएच बैटरी लगाई गई है। इसके साथ बेहतर चार्जिंग ऑप्शन और यूजर एक्सपीरियंस के लिए 66वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइज़शन तकनीक के साथ दिया गया है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस मिल लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मौजूद है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्रॉयड 13 आधारित फन टच ओएस 13 पर रन करता है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo T2 Pro 5G में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव के लिए IP52 रेटिंग, डुअल सिम 5G जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here