Vivo T2 Pro 5G का इंडिया लॉन्च हुआ कंफर्म, सामने आया नया टीजर

Join Us icon
Highlights

  • Vivo T2 Pro 5G इसी महीने पेश हो सकता है।
  • इसमें 3D कर्व एज एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा।
  • यह मोबाइल Dimensity 7200 चिपसेट से लैस हो सकता है।

मोबाइल निर्माता वीवो ने अपने Vivo T2 सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नया टीजर वीडियो शेयर करते फोन के पेश होने की जानकारी दी है। वीडियो में मोबाइल का डिजाइन भी नजर आ रहा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Vivo T2 Pro 5G लॉन्च टाइमलाइन

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीवो ने नया टीजर वीडियो शेयर करते हुए स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है।
  • ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर भी फोन का टीजर लिस्ट कर दिया गया है।
  • टीजर में कमिंग सून लिखा हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo T2 Pro 5G स्मार्टफोन इसी महीने यानी कि सितंबर के तीसरे हफ्ते में पेश हो सकता है।

Vivo T2 Pro 5G का डिजाइन

  • Vivo T2 Pro 5G फोन के डिजाइन की बात करें तो टीजर में देखा जा सकता है कि इसमें कर्व एज एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।
  • फोन में पंच होल स्क्रीन और राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन भी दिखाई दे रहे हैं।
  • हालांकि कलर अभी सामने नहीं आया है, लेकिन कॉर्नर्स को देखकर लगता है कि इसमें गोल्डन फ्रेम दी जाएगी।

Vivo T2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Vivo T2 Pro 5G डिवाइस में 6.38 इंच का 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रेजोल्यूशन की पेशकश की जा सकती है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो लीक के मुताबिक डिवाइस में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम + 256gb तक इंटरनल स्टोरेज मिलने के बात सामने आई है। इसके साथ 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 5000mAh बैटरी और सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होने की बात सामने आई है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड हो सकता है।
  • अन्य: Vivo T2 Pro 5G में डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here