वीवो ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन Vivo T1 5G और Vivo T1x 5G, 12GB RAM के साथ पावरफुल है स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
8gb ram smartphone Vivo T2 5G specifications leaked
Vivo T1x 5G

Vivo ने आज टेक मंच पर अपनी लेटेस्ट ‘टी1’ सीरीज़ को पेश किया है। इस सीरीज़ के तहद दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिन्होंने Vivo T1 5G और Vivo T1x 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। ये नए वीवो मोबाइल कंपनी ने फिलहाल चीनी बाजार में उतारे हैं जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य देशों में दस्तक दे सकते हैं। ये 5जी फोन 12GB RAM और 5,000mAh battery की पावर से लैस है। आगे दोनों मोबाइल फोंस की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का ब्यौरा दिया गया है।

Vivo T1 5G

वीवो टी1 5जी फोन को कंपनी की ओर से 6.57 इंच की एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस बेजल लेस स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल दिया गया है जो बॉडी ऐज से थोड़ा दूर प्लेस है। Vivo T1 को एंडरॉयड 11 ओएस पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6एनएम फेब्रिकेशन पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर रन करता है।

Vivo T1 and T1x 5G Phone launched know Specs Price

फोटोग्राफी के लिए Vivo T1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Vivo T1x 5G

वीवो ने अपने इस मोबाइल फोन को 6.53 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया है जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बनी है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे ही ओर चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। एंडरॉयड 11 आधारित यह मोबाइल फोन आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसकी सेंसर डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

Vivo T1 और T1x की कीमत

Vivo T1 5G फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 1999 yuan (तकरीबन 21,000 रुपये) है। इसी तरह फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट को 2199 yuan (तकरीबन 25,700 रुपये) तथा सबसे बड़े 12GB + 256GB वेरिएंट को 2,499 yuan (तकरीबन 29,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

Vivo T1 and T1x 5G Phone launched know Specs Price

Vivo T1x 5G को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 1699 युआन है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 19,800 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को यानी तकरीबन 21,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here