मार्केट में तहलका मचाने आए Vivo S15 Pro और Vivo S15 स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि रह जाएंगे दंग

Vivo S15 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर और Vivo S15 स्मार्टफोन को Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

Join Us icon
Vivo S15 Pro and Vivo S15 Smartphone Launch Check Specifications Features and Price

Vivo ने होम मार्केट चीन में Vivo S15 सीरीज के दो स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं। वीवो के मिड रेंज के लेटेस्ट दो स्मार्टफोन Vivo S15 Pro और Vivo S15 हैं। वीवो ने अपनी S15 सीरीज़ का पहला स्मार्टफ़ोन अप्रैल में लॉन्च किया था। नए स्मार्टफ़ोन Vivo S15e को जॉइन करेंगे। लेटेस्ट Vivo S15 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्ज के साथ पेश किया गया है। वहीं Vivo S15 स्मार्टफोन को Snapdragon 870 प्रोसेसर और 4500mAh बैटरी 66W फ्लैश चार्ज के साथ पेश किया गया है। यहां हम वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Vivo S15 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Vivo S15 Pro स्मार्टफोन को 6.56-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.7 प्रतिशत है। वीवो का यह फोन HDR कंटेंट सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस प्रोसेसर को 2.85GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। फोन में LPDDR5 RAM और UFS3.1 स्टोरेज मिलती है। वीवो के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Vivo S15 Pro and Vivo S15 Smartphone Launch Check Specifications Features and Price

Vivo S15 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो मैक्रो फोटोग्राफी भी सपोर्ट करता है। फोन का तीसरा कैमरा सेंसर 2MP का पोर्टेट कैमरा लेंस है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। वीवो के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉयड 12 पर आधारित OriginOS Ocean, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.3 (v5.2 on S15), WiFi6, Type-C पोर्ट, और NFC का सपोर्ट दिया गया है।

Vivo S15 स्पेसिफिकेशन्स

Vivo S15 स्मार्टफोन में 6.62-इंच का 120Hz AMOLED स्क्रीन दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ है। वीवो का यह फोन Snapdragon 870 SoC के साथ पेश किया गया है। इस फोन में LPDDR4X RAM और UFS3.1 स्टोरेज दी गई है। वीवो के इस फोन में 4400mAh की बैटरी और 66W फ़्लैश चार्ज के साथ पेश किया गया है। यह फोन Android 12 पर रन करता है। Vivo S15 Pro and Vivo S15 Smartphone Launch Check Specifications Features and Price

 

Vivo S15 स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में फोन सेल्फी कैमरा के लिए 32MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की दूसरी अन्य स्पेसिफिकेशन्स Vivo S15 Pro जैसी ही हैं।

Vivo S15 Pro : कीमत और उपलब्धता

Vivo S15 Pro and Vivo S15 Smartphone Launch Check Specifications Features and Price

Vivo S15 Pro स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB+256GB के साथ CNY 3399 (करीब 39,100 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत CNY 3699 (करीब 42,600 रुपये) है। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा और क्वालकॉम के दमदार 5G प्रोसेसर के साथ Moto G52j स्मार्टफ़ोन लॉन्च

Vivo S15: कीमत और उपलब्धता

Vivo S15 Pro and Vivo S15 Smartphone Launch Check Specifications Features and Price

Vivo S15 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन का पहला वेरिएंट 8GB+128GB को CNY 2699 (करीब 31,100 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन के अन्य दो वेरिएंट 8GB+256GB और 12GB+256GB को क्रमश: CNY 2999 (करीब 34,500 रुपये) और CNY 3299 (करीब 38,000 रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है।यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ पावरफुल Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेश्न

लेटेस्ट वीडियो : जानें कैसी है नई Tata Nexon EV Max 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here