22 दिसंबर को लॉन्च होगा पावरफुल Vivo S12, संभावित कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

Join Us icon
Vivo S12 to launch on 22 december know price specs features full details

VIVO कंपनी आने वाली 22 दिसंबर को टेक मंच पर अपनी लेटेस्ट ‘वीवो एस12’ सीरीज़ लेकर आ रही है। इस सीरीज़ के तहत Vivo S12 और Vivo S12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की बात सामने आ रही है। कंपनी ने हालांकि अभी तक अपने मोबाइल फोंस की स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन फोन लॉन्च होने से पहले ही वीवो एस12 की फुल डिटेल इंटरनेट पर वायरल हो गई है। आगे हमनें Vivo S12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है।

Vivo S12 की स्पेसिफिकेशन्स

विभिन्न सर्टिफिकेशन्स साइट्स और लीक्स के जरिये निकलकर सामने आया है कि वीवो एस12 स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 6.44 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन नॉच डिजाईन पर बनी होगी जिसमें दो सेल्फी कैमरा फिट होंगे। यह कहना गलत नहीं होगा कि काफी समय बाद मोबाइल मार्केट में फोन की डिसप्ले में कुछ नया बदलाव देखने को मिलेगा। यह डिसप्ले एमोलेड पैनल पर वाली होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। बताया गया है कि Vivo S12 का डायमेंशन 157.2 x 72.42 x 7.55एमएम और वज़न 181 ग्राम होगा।

Vivo S12 to launch on 22 december know price specs features full details

Vivo S12 को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल फोन फिलहाल एंडरॉयड 11 ओएस पर ही लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ ओरिजनओएस ओशियन यूआई दिया जाएगा। गौरतलब है कि वीवो ए12 और वीवो एस12 प्रो ब्रांड के पहले फोन होंगे जो इस यूआई पर काम करेंगे। वहीं प्रोसेसिंग के लिए वीवो एस12 में मीडियाटेक का डिमेनसिटी 1100 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। पता चला है कि फोन का बेस वेरिएंट जहां 8 जीबी रैम सपोर्ट करेगा वहीं सबसे बड़े मॉडल में 12 जीबी रैम दी जाएगी।

Vivo S12 to launch on 22 december know price specs features full details

फोटोग्राफी सेग्मेंट इस फोन की बड़ी खासियत साबित होने वाली है। Vivo S12 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल रहेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो एस12 के फ्रंट पैनल पर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा वहीं पावर बैकअप के लिए 44वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4,200एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।

Vivo S12 की कीमत

वीवो एस12 को लेकर कहा गया है कि यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमेारी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी तथा बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। कीमत की बात करें तो Vivo S12 के 8GB RAM + 256GB storage को 2999 युआन (तकरीबन 35,700 रुपये) तथा 12GB RAM + 256GB storage वेरिएंट को 3339 युआन (तकरीबन 40,700 रुपये) की कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है जो Shimmering Black, Warm Gold और Lake Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here