Vivo अगले हफ्ते ला रहा है अपना सबसे ताकतवर 5G फोन, टीजर आया सामने

Join Us icon
vivo v1938a listed on tenaa with leaked specifications might be x27

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उसके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। कंपनी ने शंघाई में 26 जून से शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में नए 5G फोन को लॉन्च किए जाने को लेकर टीजर जारी किया है। यह टीजर इशारा कर रहा है कि कंपनी अपने 5G फोन को अगले हफ्ते पेश करने वाली है।

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर कंपनी ने टीजर जारी किया है। इस टीजर में कंपनी ने ‘गिव मी 5’ की टैगलाइन के साथ एक पोस्टर शेयर किया है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस इवेंट में कंपनी किसी 5G फोन से पर्दा उठाएगी या फिर अपनी कुछ 5G टेक्नॉलजी को दिखाएगी।

vivo-5g

बता दें कि 26 जून से शंघाई में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत हो रही है। इस इवेंट के दौरान 5G, होम ऑटोमेशन और AI पर कंपनियों का फोकस रहेगा। इस इवेंट में कई चाइनीज कंपनियां हिस्सा लेंगी। वहीं, हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस दौरान कई नए डिवाइस भी पेश किए जा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ वीवो का पहला पंच-होल डिसप्ले वाला फोन Vivo Z5x, 8जीबी रैम के साथ है 5,000एमएएच बैटरी

गौरतलब है कि चीन की कंपनी काफी समय से 5जी फोन पर काम कर रही है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब इस टीजर को देखकर कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते होने वाले इवेंट के दौरान कंपनी अपने 5G फोन का ऐलान कर सकती है। इसे भी पढ़ें: वीवो वी15 प्रो बनाम वी15, जानें कितना अंतर है दोनों फोन में

बता दें कि पिछले साल चीन में शिनुआ न्यूज़ एजेंसी मीडिया कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस कॉफ्रेंस में कई टेक कंपनियां अपनी तकनीक और डिवाईसेज का प्रदर्शन कर रही थी और इन कॉफ्रेंस में वीवो के 5जी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन वीवो नेक्स 5जी को भी एक स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया था। रोचक बात यह है कि वीवो नेक्स 5जी का प्रदर्शन स्वयं वीवो की ओर से नहीं बल्कि चिपसेट बनाने वाली दिग्गज कंपनी क्वालकॉम द्वारा किया था।

सोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here