Video : हमने किया Jio True 5G और Airtel 5G Plus का स्पीड टेस्ट, देखें क्या रहा रिजल्ट

Join Us icon
video-jio-true-5g-vs-airtel-5g-plus-speed-test-result

जैसा कि हमें मालूम है भारत में 5G सर्विस शुरू हो गई है। अब तक जिओ ट्रू 5जी और एयरटेल की 5जी प्लस सर्विस अब तक कई शहरों में आ चुकी है और कुछ यूजर्स ने इसका उपयोग भी शुरू कर दिया है। परंतु जिन्होंने इसका उपयोग नहीं किया है उनके सभी यूजर्स के पास लगभग एक जैसे ही सवाल हैं। जैसे- कैसी मिल रही है 5जी सर्विस, कितनी है स्पीड, एयरटेल की सर्विस फास्ट है या जिओ की आदि? ऐसे में 91मोबाइल्स ने दोनों जिओ और एयरटेल की सिम को एक-एक फोन में डालकर साइड बाई साइड कम्पैरिज़न किया और उसका जो रिजल्ट निकला वह आपके सामने है। इन शहरों में आ गया है Jio और Airtel का 5G नेटवर्क

Jio-Airtel 5G टेस्ट रिजल्ट

जियो और एयरटेल के रिजल्ट में हमने पाया कि जियो का 5G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल से कई गुणा बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। 5जी को लेकर हमने दो टेस्ट किए जिनमें पहला टेस्ट फास्ट ऐप के माध्यम से किया गया जबकि दूसरा टेस्ट हमने उकला ऐप पे किया और दोनों का रिजल्ट लगभग एक जैसे ही थे।

फास्ट ऐप के टेस्ट में जिओ ट्रू 5जी 440mbps तक की स्पीड को टच कर पाया जबकि इसी टेस्ट में एयरटेल की 5जी प्लस सर्विस 140mbps तक ही रुक गई। इस टेस्ट में जिओ 300mbps की स्पीड से आगे रहा जो कि बहुत बड़ी बात कही जा सकती है। इसे भी पढ़ें: Airtel का यह 5जी प्लान Jio से है बेस्ट, Free में Disney+ Hotstar

वहीं दूसरे टेस्ट में हमने उकला की स्पीड टेस्ट ऐप पर किया और यहां भी डाउनलोड स्पीड में जिओ ट्रू 5जी 411mbps तक गया जबकि एयरटेल 5जी प्लस 143mbps तक डाउनलोड स्पीड छू पाया। परंतु हमें हैरान कर रहा था अपलोड स्पीड। यहां एयरटेल 5जी प्लस 76.9mbps तक का अपलोड स्पीड को टच कर रहा था जबकि जियो सिर्फ 8.74mbps तक के अपलोड स्पीड को छू पाया। 5जी के लिहाज से यह बेहद ही कम कहा जा सकता है।

एसे में 5G के इस टेस्ट रिजल्ट को देख कर कहा जा सकता है कि डाउनलोड में जिओ ट्रू 5G, एयरटेल 5जी प्लस से आगे है लेकिन अपलोड स्पीड एयरटेल का बेहतर है। परंतु निष्कर्ष के तौर पर कह सकते हैं कि अभी दोनों कंपनियों को 5जी सर्विस को लेकर बहुत काम करने की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: Jio की आई शामत, ये कंपनी लाई दो सस्ते प्लान

कहां किया हमने यह टेस्ट

Jio True 5G और Airtel 5G Plus का स्पीड टेस्ट हमनेे दिल्ली द्वारका में किया है। वैसे तो दोनों कंपनियों ने 5जी सर्विस के लेकर घोषणा बहुत पहले ही कर दी थी और एयरटेल का 5जी प्लस हमें मिल भी गया था लेकिन जियो 5जी सर्विस हाल में मिली है। इसे भी पढ़ें: Jio Down: अचानक बंद हुआ फोन और Jio Fiber, यूजर्स हो रहे परेशान

5G टेस्ट में किन फोंस का किया उपयोग

Jio new year offer free 75GB Data 23 days extra validity with rs 2999 recharge

आपको बता दूं कि जियो ट्रूू 5जी और एयरटेल के 5जी प्लस का स्पीड टेस्ट करने के लिए सैमसंग के दो फ्लैगशिप फोन का चुनाव किया। जहां जियो सिम Samsung Galaxy Z Fold 4 में थी वहीं एयरटेल का सिम Samsung Galaxy S22 Ultra में डाला गया था। दोनों फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 सीरीज का प्रोसेसर है और दोनों काफी अच्छे माने जाते हैं।

सुधार की है गुंजाइश

कुल मिलाकर जिओ और एयरटेल के इस 5G स्पीड टेस्ट को देखें तो कहा जा सकता है कि अच्छा तो है लेकिन 5G की वास्तविक स्पीड को मैच नहीं कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि 4जी की डाटा स्पीड के मुकाबले यह काफी ज्यादा है लेकिन 5जी की स्पीड अभी और भी बेहतर करने की जरूरत है।

airtel-5g

हालांकि यहां थोड़ी राहत जिओ और एयरटेल को देनी बनती है क्योंकि उनकी यह टेस्टिंग फिलहाल बीटा फेज में है और कंपनियां लगातार बेहतर नेटवर्क के साथ बड़ी कवरेज देने की बातें कह रही हैं। वहीं 5जी लॉन्च देखें तो नवंबर में हुआ है और लगभग दो महीनों में इन्होेंने काफी बेहतर काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here