बिना इंटरनेट के UPI Payment कैसे करें, बटन वाले फोन से भी होंगे पैसे ट्रांसफर, जानें तरीका

Join Us icon
upi payment without internet in hindi

क्या कभी ऐसा हुआ है कि किसी के पास यूपीआई से पैसे भेजने हो लेकिन फोन में इंटरनेट ही ना चल रहा हो? ऐसी स्थिति काफी परेशान कर देती है। Paytm, PhonePe या Google Pay हो या कोई अन्य डिजिटल वॉलेट, जरूरत में काम न आ पाने की वजह से सभी पर गुस्सा आता है। लेकिन आज हम ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिये बिना इंटरनेट के ही UPI Payment कर सकते हैं।
भारत सरकार और NPCI (National Payments Corporation of India) की ओर से USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस भी जारी की गई है जिससे बिना इंटरनेट के ही यूपीआई पेमेंट की जा सकती है।

upi payment without internet in hindi

Offline UPI Payments कैसे करें

1) Offline UPI Payments के लिए सबसे पहले अपने फोन से *99# डायल करें।

2) USSD कोड पर कॉल लगने के बाद आपके मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट की डिटेल सामने आ जाएगी।

3) बैंक अकाउंट का नाम सामने आने के साथ यहां निम्नलिखित सात ऑप्शन्स दिखाई देंगे:

  • Send Money (पैसे भेजना)
  • Request Money (पैसे मांगना)
  • Check Balance (बैलेंस चेक करना)
  • My Profile (प्रोफाइल)
  • Pending Request (​पेंडिंग रिक्वेस्ट)
  • Transactions (ट्रांजेक्शन्स)
  • UPI PIN (यूपीआई पिन)
  • 4) पैसे भेजने के लिए पहला विकल्प ‘सेंड मनी’ चुनें और 1 लिखकर रिप्लाई कर दें।

    upi payment without internet in hindi

    5) यहां चार ऑप्शन खुलकर आएंगे, इनमें से कोई एक चुन लें। ये ऑप्शन्स होंगे:

  • Mobile No. (मोबाइल नंबर)
  • UPI ID (यूपीआई आईडी)
  • Saved Beneficiary (सेव्ड बेनिफिशियरी)
  • IFSC, A/C No. (आईएफएससी या अकाउंट नंबर)
  • 6) अगर आप मोबाइल नंबर पर पैसे भेजना चाह रहे हैं तो 1 लिखकर रिप्लाई करें।

    upi payment without internet in hindi

    7) अब उस फोन नंबर को दर्ज करें जिसपर पैसे भेजना है।

    8) फोन नंबर लिखकर सेंड बटन दबाते ही उस नंबर के मालिक का नाम ​सामने आ जाएगा।

    9) यहां पर आपको अमाउंट डालना है, जितना पैसा आप उस नंबर पर भेजना चाह रहे हैं।

    upi payment without internet in hindi

    10) धनराशि डालने के बाद ‘रिमार्क’ लिखने का विकल्प भी आएगा, इसमें आप पैसे भेजने का कारण भी लिख सकते हैं।

    11) अगर रिमार्क नहीं डालना है तो 1 लिखकर रिप्लाई कर दें।

    12) आपकी मोबाइल स्क्रीन पर की जा रही ट्रांजेक्शन की डिटेल सामने आएगी जिसमें भेजे जाने वाली राशि और नंबर दोनों दिखेंगे।

    upi payment without internet in hindi

    13) अगर डिटेल्स सही हैं जो अपना यूपीआई पिन डालकर रिप्लाई कर दें।

    14) UPI PIN डालते ही आपके अकाउंट से पैसे दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पहुंच जाएंगे और इसकी रेफरेंस आईडी के साथ ही कंफर्मेशन आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here