Redmi 12, OnePlus Open, Moto G14 के साथ अगस्त 2023 में लॉन्च होंगे ये तगड़े फोन

अगस्त 2023 में Infinix GT 10 Series, OnePlus Open, Realme GT Neo 6 जैसे कई तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। आइए जान लेते हैं अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट और इनके संभावित स्पेसिफिकेशंस की डिटेल...

Join Us icon
upcoming phones in august 2023 in india

जुलाई 2023 में सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 5, गैलेक्सी Z fold 5 के साथ OnePlus Nord 3 5G, नथिंग फोन 2 जैसे कई तगड़े स्मार्टफोन लॉन्च हुए। अगस्त 2023 का महीना भी स्मार्टफोन लॉन्च के लिहाज से शानदार रहने वाला है। अगस्त महीने स्मार्टफोन लॉन्चिंग शुरुआत Redmi 12 Series से होने वाली है, जिसे 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद Infinix GT 10 Series, OnePlus Open, Realme GT Neo 6 जैसे स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। आइए देख लेते हैं अगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट और इनके संभावित स्पेसिफिकेशंस की डिटेल…

August 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट

स्मार्टफोन संभावित कीमत (बेस वेरिएंट) संभावित लॉन्च डेट
Redmi 12 Series 9,999 रुपये 1 अगस्त, 2023
Infinix GT 10 Series 15,999 रुपये 3 अगस्त, 2023
OnePlus Open 89,999 रुपये अगस्त के चौथे सप्ताह
Realme GT Neo 6 38,999 रुपये अगस्त के दूसरे सप्ताह
Poco M6 Pro 13,999 रुपये अगस्त के तीसरे सप्ताह
Tecno Pova 5 Series 12,999 रुपये अगस्त के तीसरे सप्ताह
Moto G14 9,999 रुपये 1 अगस्त, 2023

Redmi 12 Series

शोओमी (Xiaomi) भारतीय बाजार में 1 अगस्त, 2023 को रेडमी 12 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत Redmi 12 और Redmi 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके संभावित स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 8GB तक रैम, स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 5G प्रोसेसर, 256GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद है। लीक डिटेल के मुताबिक, फोन में 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP माइक्रो कैमरा होंगे। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा हो सकता है।

  • रेडमी 12 सीरीज लॉन्च डेटः 1 अगस्त, 2023
  • रेडमी 12 सीरीज की कीमत: रेडमी 12 4G की शुरुआत कीमत 9,999 रुपये, वहीं Redmi 12 5G की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये होने की संभावना है।

Infinix GT 10 Series

Infinix GT 10 Pro renders

नथिंग 2 की तरह डिवाइन वाला Infinix GT 10 सीरीज भी लॉन्च के लिए तैयार है। उम्मीद है कि इस सीरीज में Infinix GT10 और GT 10 Pro+ स्मार्टफोन हो सकते हैं। लीक के मुताबिक, Infinix GT 10 pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 प्रोसेसर हो सकता है, वहीं GT 10 Pro+ में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, FHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले, 32MP फ्रंट और 108MP रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 65W चार्जिंग होने की उम्मीद है।

  • Infinix GT सीरीज लॉन्च डेटः 3 अगस्त, 2023
  • Infinix GT सीरीज की कीमतः इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये होने की उम्मीद।

OnePlus Open

OnePlus Open

वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन वनप्लस ओपन (OnePlus Open) भी अगस्त महीने में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने हाल ही इसका पहला टीजर भी जारी किया है। लॉन्च से पहले इस फोन से जुड़े कई स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। इस फोन में 8-इंच का 2K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। इसके साथ इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 50MP+48MP+32MP ट्रिपल रियर कैमरा होने की उम्मीद है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 4800mAh बैटरी और 100W चार्जिंग होने की संभावना है। यह क्वाड स्पीकर के साथ आ सकता है।

  • OnePlus Fold की लॉन्च डेटः अगस्त के अंतिम सप्ताह में लॉन्च होने की उम्मीद।
  • OnePlus Fold की कीमतः 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 होने की संभावना।

Realme GT Neo 6

Realme GT Neo 6 and GT Neo 6 Pro appeared in TENAA listing

रियलमी जीटी नियो 6 (The Realme GT Neo 6) फोन अगस्त महीने में भारत में लॉन्च हो सकता है। यह गेमिंग फोन होगा। अगर इसके फीचर की बात करें, तो इसमें 6.7-इंच 2K एमोलोड डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 5200mAh बैटरी होने की उम्मीद है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसके साथ इसमें आपको 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है। इस फोन के बारे में खबर है कि यह 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है।

  • Realme GT Neo 6 लॉन्च डेटः फोन को अगस्त के अंतिम सप्ताह में चीन में लॉन्च किया जा सकता है
  • Realme GT Neo 6 की कीमतः फोन की संभावित कीमत 38,999 रुपये से 46,999 रुपये के बीच हो सकती है।

Poco M6 Pro

POCO M6 Pro 5G BIS Certification listing

Poco M6 Pro फोन को अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की लीक डिटेल की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता सकता है। कहा जा रहा है कि यह फोन 5जी डिवाइस हो सकता है और इसमें स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर हो सकते हैं। फोन में 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक स्टोरेज होने की उम्मीद है। यह फोन 5000mAh बैटरी और 22.5W चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है।

  • Poco M6 Pro लॉन्च डेटः फोन को अगस्त के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
  • Poco M6 Pro की कीमतः फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो सकती है।

Tecno Pova 5 Series

टेक्नो पोवा 5 सीरीज को अगस्त के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन की लीक डिटेल के मुताबिक, इसमें 6.8-इंच 90Hz डिस्प्ले के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है। इस डिवाइस में 6000mAh की पावरफुल बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग होने की संभावना है। इसके बैक पैनल पर आपको नथिंग फोन 2 की तरह लाइटिंग देखने को मिलेगी। यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकती है।

  • Tecno Pova 5 की लॉन्च डेटः अगस्त के तीसरे सप्हात में लॉन्च की उम्मीद।
  • Tecno Pova 5 की कीमतः इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये होने की संभावना।

Motorola G14

मोटोरोला का यह फोन 1 अगस्त, 2023 को भारत में लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola G14 में 6.7-इंच एलसीडी FHD+ डिस्प्ले है। इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अन्य फीचर की बात करें, तो इसमें यूनिसोक T616 प्रोसेसर, 4GB रैम, 128GB स्टोरेज होने की उम्मीद है। यह साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है। फोन में 5000mAh बैटरी और 20W चार्जिंग होने की संभावना है।

  • Motorola G14 की लॉन्च डेटः फोन भारत में 1 अगस्त, 2023 को लॉन्च हो सकता है।
  • Motorola G14 की कीमतः फोन की कीमत 9,999 से शुरू होने की उम्मीद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here