इस सप्ताह सजेगा स्मार्टफोन बाजार, इंडिया में लॉन्च होंगे नए Samsung, Vivo, realme, Infinix और POCO फोन

Join Us icon
infinix-gt-20-pro-india-price-range -under-25000-rs-confirmed

आने वाला सप्ताह टेक में ​रूचि रखने वाले यूजर्स तथा नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। इस वीक 20 मई से 26 मई के बीच कई धांसू मोबाइल फोन इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं। Samsung, Vivo और realme सहित Infinix तथा POCO जैसे ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेंगे। इस सभी अपकमिंग स्मार्टफोंस की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Upcoming Phone in India

Infinix GT 20 Pro

लॉन्च डेट – 21 मई

इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो 25 हजार की रेंज में लाया जाएगा जो MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर की ताकत से लैस होगा। इस फोन में 6.78-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1300निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP OIS ट्रिपल रियर कैमरा तथा 32MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए 45W फास्ट चार्जिंग तथा 5,000mAh बैटरी दी जा सकती है। यह मोबाइल 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में आएगा।

Vivo Y200 Pro

लॉन्च डेट – 21 मई

वीवो वाई200 प्रो 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ मार्केट में एंट्री लेगा जिसका प्राइस 20 हजार रुपये के करीब देखने को मिल सकता है। कंपनी के मुताबिक यह मोबाइल silk glass design पर पेश किया जाएगा जो पंच-होल स्टाइल वाली Curved AMOLED डिस्प्ले सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200 Pro में 64MP OIS डुअल रियर कैमरा तथा 16MP Selfie Camera मिलेगा। वहीं 8GB RAM + 128GB Storage के साथ इस स्मार्टफोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 5,000एमएएच बैटरी देखने को मिलेगी।

realme-gt-6t-battery-fast-charging-specs-confirmed-ahead-of-22-may-india-launch

realme GT 6T

लॉन्च डेट – 22 मई

इस मोबाइल के साथ रियलमी लंबे समय बाद इंडिया में ‘जीटी’ सीरीज ला रही है। कंपनी का कहना है कि रियलमी जीटी 6टी इंडिया का पहला Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट वाला फोन होगा। लीक के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये होगी जिसमें 8GB रैम + 128GB मैमोरी मिलेगी। वहीं फोन के सबसे बड़े मॉडल को 12GB RAM + 512GB Storage के साथ ₹35,999 में लॉन्च किया जा सकता है। realme GT 6T में 6.78 इंच 1.5के ओएलईडी स्क्रीन, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा तथा 50एमपी सोनी आईएमएक्स882 डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं तगड़ी 100वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 5,500एमएएच बैटरी भी मिलने की उम्मीद है।

poco-f6-5g-india-launch-date-23-may

POCO F6 5G

लॉन्च डेट – 23 मई

पोको एफ6 5जी फोन इंडिया में 23 मई को लॉन्च होगा। इसे क्वालकॉम के पावरफुल और लेटेस्ट मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसमें 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिल सकती है। यह मोबाइल 90W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 20MP सेल्फी कैमरा तथा 50MP IMX882 OIS रियर सेंसर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकत है जिसपर 2160Hz PWM डिमिंग तथा 2400निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy F55 5G

लॉन्च डेट – 27 मई

यह सैमसंग स्मार्टफोन पहले 17 मई को लॉन्च होना था लेकिन किसी समस्या के चलते इसे अब 27 मई को इंडिया में पेश किया जाएगा। यह मोबाइल 2.5GHz Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा जिसमें 12GB RAM की पावर मिलेगी। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा तथा 50MP Selfie Camera मौजूद रहेगा। सैमसंग एफ55 5जी फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली sAMOLED डिस्प्ले दी जाएगी तथा बड़ी बैटरी के साथ इसमें 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here