Upcoming Mobile Phone in June: लॉन्च होंगे ये 10,000 रुपये से भी सस्ते और 1,00,000 रुपये से भी महंगे फोन

Join Us icon

Upcoming Mobile Phone in June: साल 2024 पहली छमाही अपने अंतिम पड़ाव है। पांच महीने बीत चुके हैं और इस दौरान हम बजट में एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन भारत में लॉन्च हुए हैं। जून 2024 भी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट के लिए खास साबित होने वाला है। साल का पहला Foldable Phone इस दौरान लॉन्च होगा और नई Xiaomi CIVI सीरीज भी आएगी। सस्ते Redmi और Realme फोन आएंगे और नई OPPO Reno तथा Honor Magic भी लॉन्च होगी। जून में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

जून में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन

Realme C63

प्राइस: तकरीबन ₹9,999

महीने की शुरुआत रियलमी सी63 से हो सकती है। कंपनी ने लॉन्च डेट तो अनाउंस नहीं की है लेकिन यह मोबाइल जून के पहले सप्ताह में ही अनाउंस हो सकता है। दरअसल यह फोन 5 जून को मलेशिया में लॉन्च होगा और इस दौरान Realme C63 इंडियन मार्के में पेश किया जा सकता है। इस लो बजट मोबाइल फोन में UNISOC T612 प्रोसेसर और 6GB RAM मिल सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP Camera तथा पावर बैकअप के लिए 45W Quick Charge तकनीक से लैस 5,000mAh Battery दी जा सकती है।

Vivo X Fold 3 Pro

प्राइस: तकरीबन 1 लाख रुपये

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो 6 जून को इंडिया में लॉन्च होगा। यह भारत में उपलब्ध होने वाला साल 2024 का पहला Foldable Phone होगा। इसमें 6.53 इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन तथा 8.03 इंच की इंटरनल डिस्प्ले दी जाएगी। यह मोबाइल यह मोबाइल Snapdragon 8 Gen 3 ​चिपसेट पर चलता है तथा इंडिया में 16GB RAM और 1TB Storage पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। फोटोग्राफी के​ लिए इसके बैक पैनल पर 50MP OV50H मेंन कैमरा + 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस + 64MP पेरिस्कोप लेंस मिलेगा तथा सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Vivo X Fold 3 Pro में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,700mAh बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M35 5G

प्राइस: तकरीबन ₹22,999

यह नया 5जी सैमसंग फोन भी जून 2024 में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। उम्मीद है कंपनी जल्द ही लॉन्च डेट अनाउंस कर देगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy M35 5G फोन में ब्रांड का ही Exynos 1380 चिपसेट मिलता है जो 8GB RAM के साथ काम करता है। इस फोन में 6.6-इंच की फुलएचडी+ Super AMOLED स्क्रीन दी गई है। फोटोगाफी के लिए गैलेक्सी एम35 5जी फोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल में 25W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस तगड़ी 6,000mAh Battery दी गई है।

Xiaomi 14 CIVI

प्राइस: तकरीबन ₹28,990

शाओमी कंपनी इंडिया में अपनी ‘सीवी सीरीज’ को लाने वाली है तथा Xiaomi 14 CIVI 12 जून को भारत में लॉन्च होगा। इस मोबाइल में कुल 5 कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं जिनमें 32MP + 32MP Selfie कैमरा तथा 50MP + 50MP + 12MP Rear कैमरा शामिल होने की उम्मीद है। तगड़ी परफॉर्मेंस के ​लिए इस मोबाइल में 16GB RAM और Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। चर्चा है कि शाओमी 14 सीवी 6.55 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च होगा जो AMOLED पैनल पर बनी होगी तथा 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

OPPO Reno 12

प्राइस: तकरीबन ₹24,999

ओपो रेनो 12 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है और अब भारतीय बाजार में रूख करने वाली है। इसे जून महीने के अंत तक इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि ओपो रेनो12 में 6.7-इंच की FHD+ 1.5K Curved OLED डिस्प्ले दी गई है तथा यह फोन MediaTek Dimensity 8250 आक्टाकोर प्रोसेसर पर चलता है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में दो 50MP सें​सर दिए गए हैं तथा फ्रंट पर भी 50MP सेल्फी सेंसर मिलता है। फोन को चलाए रखने के ​लिए इसमें 5,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

OPPO Reno 12 Pro

प्राइस: तकरीबन ₹30,999

ओपो रेनो 12 प्रो भी जून में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर पर रन करता है जिसके साथ 16GB RAM मिलती है। यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा तथा 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh battery तथा चार्जिंग के लिए 80W SuperVOOC तकनीक दी गई है। OPPO Reno 12 Pro में यूजर्स को Curved OLED पैनल पर बनी 6.7-इंच की FHD+ 1.5K डिस्प्ले मिलेगी जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी।

Honor Magic 6 Pro

प्राइस: तकरीबन ₹28,900

ऑनर ने बता दिया है कि वह भारत में अपनी नई ‘मैजिक 6 सीरीज’ लेकर आ रही है। तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन इसे जून में ही पेश किया जा सकता है। सीरीज के तहत Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर चलने वाला Honor Magic 6 Pro लॉन्च होगा। इस मोबाइल में 180MP Rear Camera तथा 50MP Selfie Camera दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए बड़ी 5,600mAh बैटरी तथा इसे चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड चार्जिंग व 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Redmi A3x

प्राइस: तकरीबन ₹10,490

सस्ता रेडमी फोन लेना है जो जून में लॉन्च होने वाले Redmi A3x का इंतजार कर लीजिए। यह मोबाइल 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलेगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा जिसके साथ 4GB RAM दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 8MP डुअल बैक कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा तथा पावर बैकअप के लिए 5,000mAh Battery मिलेगी। यह रेडमी स्मार्टफोन 6.71 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले सपोर्ट करेगा जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा।

Realme 12 4G

प्राइस: तकरीबन ₹12,999

रियलमी की 12 नंबर सीरीज में छठा मॉडल ​भी जुड़ने वाला है। यह Realme 12 4G फोन होगा जो जून में लॉन्च हो सकता है। इस लो बजट मोबाइल को भारत में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ 8GB RAM देखने को मिलेगी। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ OLED स्क्रीन दी जा सकती है जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50MP तथा फ्रंट पैनल पर 16MP कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए रियलमी 12 4जी फोन को 5000mAh बैटरी से लैस किया जा सकता है जिसके साथ 67W SuperVOOC चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद है।

Realme 12x 5g launched in India price Specifications

HMD Arrow

प्राइस: तकरीबन ₹18,000

Nokia स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल अब अपनी खुद की ब्रांडिंग वाले फोन बना रही है। कंपनी की ओर से बताया जा चुका है कि इंडिया में लॉन्च होने वाले पहले एचएमडी स्मार्टफोन का नाम HMD Arrow होगा। यह मोबाइल भी जून महीने में एंट्री ले सकता है। इस फोन की ज्यादा डिटेल्स तो नहीं है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि इसका प्राइस 20 हजार रुपये के करीब होगा। यह डिवाइस Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट पर लॉन्च हो सकता है जिसमें 108MP Back कैमरा और 32MP Selfie कैमरा दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here