Exclusive: लॉन्च से पहले देखें कैसा होगा Lava Blaze सीरीज स्मार्टफोन का डिजाइन

Join Us icon
Highlights

  • लावा ब्लेज सीरीज में एक नया कर्व्ड फोन आने वाला है।
  • अपकमिंग फोन में लावा ब्लेज कर्व 5G की तरह एक गोलाकार रियर कैमरा आइलैंड है।
  • लावा ब्लेज फोन लीक से रियर कैमरा सेटअप का भी पता चला है।

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी Lava जल्द ही मार्केट में अपने एक और नया फोन लाने वाली है। इस फोन को कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीज भी करना शुरु कर दिया है। वहीं, लॉन्च से पहले 91मोबाइल्स अपकमिंग लावा स्मार्टफोन की लाइव इमेज आपके लिए लेकर आया है। हमें यह लाइव इमेज इंडस्ट्री सोर्स द्वारा प्राप्त हुई है। साथ ही हमारे सोर्स ने बताया कि यह लावा ब्लेज सीरीज का फोन होगा। हालांकि, फोन का नाम कन्फर्म नहीं है। लेकिन, हमने यह पता लग गया है कि इसका डिजाइन कैसा होगा।

Lava Blaze phone डिजाइन

इस फोन में लावा ब्लेज कर्व 5G की तरह कर्व डिजाइन देखने को मिलेगा। हालांकि डिस्प्ले शॉट हमारे पास नहीं है, लेकिन हमें बताया गया है कि डिस्प्ले किनारों पर भी कर्व है। आजकल ज्यादातर नए फोन में फ्लैट डिजाइन होता है, ऐसे में कर्व्ड फोन देखना दिलचस्प होगा।

Lava Blaze phone

  • किनारों की बात करें तो दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है। साइड फ़्रेम में रियर पैनल की तुलना में ज्यादा चमकदार एक्सेंट है।
  • यह बेज जैसा कलर है और पीछे के कर्व्स में एक बढ़िया ब्राइटनेस है। लॉन्च के समय आपको अन्य कलर भी देखने को मिल सकते हैं।
  • काले रंग का कैमरा आइलैंड बाकी बॉडी के बेज रंग के साथ एक अच्छा कंट्रास्ट प्रदान करता है।
  • अगर आप करीब से देखें, तो इस गोलाकार कैमरा आइलैंड में डिजाइन के मामले में बहुत कुछ है। हम देख सकते हैं कि इसका एक हिस्सा बिल्कुल काला है जबकि दूसरे हिस्से में डिस्क जैसी चमकीला है।
  • ऐसा लगता है कि इसमें दो लेंस हैं, जिनमें से एक 64MP का स्नैपर है क्योंकि यह आइलैंड पर स्टैम्प किया गया है। यह प्राइमरी कैमरा हो सकता है। कैमरों के साथ-साथ एक फ्लैशलाइट मॉड्यूल भी है।
  • वहीं, निचले बाएं कोने में Lava 5G ब्रांडिंग भी दी गई है।

इसके अलावा अगर बात करें लावा के आखिरी ब्लेज सीरीज़ फोन की तो वह भी 5G फोन था। जी हां, हम बात कर रहे हैं लावा ब्लेज कर्व 5G की, जिसे मार्च 2024 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी शूटर के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि यह एक पीढ़ी पुराने Android 13 के साथ आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here