5जी मोबाइल ला रहे Jio और Google, लॉन्च करेंगे Ultra-affordable 5G smartphone

Mukesh Ambani ने आज 45th Annual General Meeting (RIL) के मंच से कई बड़ी घोषणाएं की है। रिलायंस जियो ने अपने 5G Network रोलआउट की अनाउंसमेंट कर दी है और इस दिवाली से देश में Jio 5G शुरू हो जाएगा। इसे कंपनी ने Jio True 5G का नाम दिया है जो पूरी तरह से Made in India होगा। Jio 5G Service लॉन्च करने के साथ ही अंबानी ने कहा है कि Jio और Google मिलकर Ultra affordable 5G smartphone लॉन्च करेंगे जो दुनिया का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल फोन बन सकता है।

Ultra-affordable 5G Smartphone

मुकेश अंबानी ने कंपनी की योजनाएं बताते हुए यह भी अनाउंस कर दिया है कि कंपनी इंडिया में अपना अल्ट्रा अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन भी लेकर आएगी और इसके लिए कंपनी ने दिग्गज टेक कंपनी Google के साथ साझेदारी की है। याद दिला दें कि रिलायंस जियो ने अपने 4जी स्मार्टफोन Jio Phone Next को भी गूगल के साथ ही मिलकर बनाया था। जो आज सिर्फ 4,499 रुपये प्राइस पर सेल के लिए उपलब्ध है।

एक से अधिक 5जी फोन बनाएगी जियो

रिलायंस जियो ने बताया है कि गूगल से साझेदारी के तहत कंपनी जियो को 5जी स्मार्टफोंस मुहैया कराएगी। जियो की बातों से प्रतीत होता है कि कंपनी एक नहीं बल्कि कई 5जी मोबाइल मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं जियो 5जी स्मार्टफोन के साथ-साथ Google Cloud सर्विस भी जियो यूजर्स को प्राप्त होगी।

Made in India जियो 5जी फोन

Jio 5G Smartphone पूरी तरह से Made in India होगा। रिलायंस जियो ने अपने 5जी फोन व 5जी नेटवर्क के लिए दुनिया की कई बड़ी टेक कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। गूगल जहां जियो के लिए 5जी स्मार्टफोन डेवलेप करेगा वहीं Meta, Microsoft, Intel, Ericsson, Nokia, Samsung, Cisco और Qualcomm भी Jio True 5G की राह में मदद करेंगे।