ट्वीटर ने बदला अपना लोगो, नीली चिड़िया की जगह दिखाई देगा डॉगी

एलन मस्क ने ट्वीटर खरीदने के साथ एक के बाद एक कई बदलाव किए हैं। अब उन्होंने इसके लोगो की जगह कुत्ते का आइकन लगा दिया है।

Join Us icon
Twitter Logo
Highlights

  • ट्विटर ने नीली चिड़िया की जगह डॉगी को बनाया लोगो
  • एलन मस्क ने ट्वीट कर खुद किया कंफर्म
  • शुरुआत में कुछ यूजर्स को लगा हैक हो गया है ट्वीटर

ट्विटर की कमान एलन मस्क के हाथों में आने के बाद अब एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में ‘नीली चिड़िया’ की जगह अब डॉगी नजर आ रहा है। यह बदलाव हमेशा के लिए किया गया है या फिर कुछ समय के लिए फिलहाल यह साफ नहीं है। ट्विटर पर ब्लू बर्ड के गायब होते ही #DOGE और #TwitterLogo ट्रेंड करने लगा है। लोगो में यह बदलाव सोमवार रात से देखने को मिला है।

ट्विटर पर नीली चिड़िया के जगह पर डॉगी का लोगो देख सभी लोग हैरान हो गए। शुरुआत में सभी को लगा कि ट्विटर हैक हो गया है, लेकिन इसके बाद एलन मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर यह कंफर्म कर दिया कि ट्वीटर हैक नहीं हुआ है बल्कि यह लोगो उन्हीं ने बदला है। कुछ यूजर्स का मानना है कि संभवत: अब ट्वीटर का लोगो DOGE ही रहेगा।

एलन मस्क ने शेयर किए मजेदार मीम

ट्विटर पर लोगो चेंज होने के बाद एलन मस्क ने अपने अंजाद में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने एक मीम शेयर किया जिसमें डॉगी ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार चला रहा होता है और ट्रैफिक पुलिस को अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाता है, जिसमें फोटो ब्लू बर्ड की होती है। इस पर डॉगी कहता है कि ये पुरानी फोटो है। एलन मस्क के इसी ट्वीट के बाद लोग कह रहे हैं कि संभव है कि अब ट्वीटर का लोगो हमेशा के लिए डॉगी हो सकता है।

लोगो बदलने को लेकर पहले दिया था हिंट

इस ट्वीट के साथ ही इन अटकलों पर भी विराम लग गया जो कह रहे थे कि ट्वीटर हैक हो गया है। ट्वीटर का लोगो बदलने को लेकर एलन पहले ही हिंट दे चुके थे। उन्होंने इस साल फरवरी में एक ट्वीट किया जिसमें एक कुत्ता सीईओ की टीशर्ट पहने ऑफिस चेयर में बैठा दिख रहा था। इस फोटो को शेयर करते हुए एलन लिखते हैं कि वीटर का नया सीईओ कमाल का है। इस कुत्ते के सामने डेबल पर एक पेपर भी है, जिसमें कुत्ते का नाम फ्लोकी है, जिसकी पोस्ट चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर है।

मस्क ने पूरा किया वादा

एलन मस्क ने एक और ट्वीट कर बताया कि उन्होंने वादे के मुताबिक लोगो में बदलाव किया है। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या एक नए प्लेटफॉर्म की जरूरत है। तो इस पर एक चेयरमैन नाम के यूजर ने उनसे कहा कि ट्वीटर खरीदो और उसका लोगो डॉगी से बदल दो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here