1 अप्रैल से इन ट्विटर यूजर्स से हट जाएगा ब्लू टिक, अकाउंट वैरिफाई करवाने के लिए खरीदना होगा सब्सक्रिप्शन

ट्विटर पर यूजर्स को अकाउंट वेरिफाई करवाने के लिए अब ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। यहां जाने सब्सक्रिप्शन की कीमत और कैसे करें एक्टिवेट

Join Us icon
Twitter Blue
Highlights

  • ट्विटर लैगेसी ब्लू टिक मार्क एक अप्रैल से हटाना शुरू करेगा।
  • ट्विटर पर अब अकाउंट वैरिफाई करवाने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।
  • भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपये से शुरू होती है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने ऐलान कर दिया है कि वह 1 अप्रैल से लैगेसी ब्लू टिक मार्क को हटाना शुरू करेगा। एलन मस्क द्वारा कंपनी के अधिग्रहण के बाद ब्लू टिक फीचर को सब्सक्रिप्शन आधारित कर दिया गया है। ऐसे में कंपनी अपने सभी पुराने वैरिफाइड यूजर्स से यह चेक मार्क वापस लेगी। अब अकाउंट वैरिफाई करवाने के लिए यूजर्स को Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा, जिसके साथ उन्हें कुछ खास फीचर्स भी कंपनी की ओर से उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

इन यूजर्स का हट जाएगा ब्लू टिक

ट्विटर ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि एक अप्रैल 2023 से ऐसे इंडीविजुअल्स प्रोफाइल और ऑर्गनाइजेशन प्रोफाइल से ब्लू टिक हटाना शुरू कर देगा, जिन्होंने ‘ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन’ नहीं खरीदा है। एलन मस्क ने भी एक ट्विट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ट्विटर ब्लू अब दुनियाभर में उपलब्ध हो गया है। ऐसे में यूजर्स सब्सक्रिप्शन खरीद कर अपना अकाउंट वैरिफाई करवा सकते हैं।

ट्विटर पर अकाउंट वैरिफिकेशन के तीन चेक मार्क पेश किए हैं। इनमें इंडीविजुअल प्रोफाइल के लिए अभी भी ब्लू टिक मार्क है। वहीं सरकारी अकाउंट के लिए ग्रे और कंपनियों/ब्रांड के लिए गोल्ड चेक मार्क पेश किया है।

ट्विटर ब्लू क्या है?

ट्विटर ब्लू , ट्विटर का सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसे खरीदने वाले यूजर्स का अकाउंट ब्लू टिक से वेरिफाई होगा। इसके साथ ही यूजर्स को कई फीचर्स मिलेंगे। इसमें ट्विट को एडिट करने के लिए 30 मिनट का समय, बुक मार्क फोल्डर, 2 फैक्टर ऑथराइजेशन, बड़ी वीडियो अपलोड करने, कस्मट ऐप थीम और दूसरे कई फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे।

 

भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत

भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 900 रुपये प्रतिमाह या फिर 9400 रुपये वार्षिक शुल्क देना होगा। वहीं डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 6800 रुपये प्रति वर्ष है। अमेरिका की बात करें तो वहां ट्विटर ब्लू की कीमत एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह और वेब यूजर्स के लिए 8 डॉलर प्रति माह है।

फिलहाल गोल्ड चेक मार्क के लिए व्यवसायों को कितने रुपये का शुल्क देना होगा। इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसके लिए 1000 डॉलर तक का शुल्क लिया जा सकता है।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन कैसे लें?

डेस्कटॉप यूजर्स

स्टेप 1: ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए सबसे पहले आपको ट्विटर पर लॉगइन करना है।

स्टेप 2: डेस्कटॉप यूजर्स को क्विक लिंक दिख रहे ट्विटर ब्लू ऑप्शन पर क्लिक करें।

tb1

स्टेप 3: अब आपके सामने एक पॉप-अप विंडो में ट्विटर ब्लू का मंथली और एनुअली प्लान सलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। प्लान सलेक्ट कर आपको पेमेंट करना है। इस तरह आप ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीद पाएंगे।

एंड्रॉयड यूजर्स 

स्टेप 1: अपने फोन में ट्विटर ऐप ओपन करें और अकाउंट लॉगइन कर लें।

स्टेप 2: अब आपको अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर मैन्यू ओपन करनी है।

स्टेप 3: यहां आपको ट्विटर ब्लू का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

tb2

स्टेप 4: अगले पेज पर आपको मंथली या एनुअली प्लान सलेक्ट कर पेमेंट करना है। इस तरह आप अपने अकाउंट को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ वेराफाई करवा सकते हैं।

लैगेसी ब्लू टिक मार्क क्या है?

लैगेसी ब्लू टिक मार्क ट्विटर की पुरानी वैरिफाई पॉलिसी के तहत वैरिफाई अकाउंट है। इसके तक ट्विटर ने पत्रकारों, लेखकों, सेलेब्रिटी, नेताओं, खिलाड़ियों के ट्विटर अकाउंट वैरिफाई कर उन्हें ब्लू टिक मार्क दिया था। ट्विटर पहले फ्री में अकाउंट वैरिफाई कर ब्लू टिक देता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here