SBI बैंक अकाउंट को ऑनलाइन दूसरी ब्रांच में कैसे कराएं ट्रांसफर, जानें तरीका

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपका बैंक अकाउंट है, तो आप नेट बैंकिंग, योनो ऐप या फिर योनो लाइट ऐप के जरिए भी ब्रांच चेंज कर सकते हैं। जानें क्या है ऑनलाइन तरीका...

Join Us icon
transfer sbi account to another branch online

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में आपका अकाउंट है, मगर नौकरी या फिर अन्य कारणों की वजह से दूसरे शहर शिफ्ट हो रहे हैं, तो फिर अपना एसबीआई अकाउंट (SBI account) भी आसानी से ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए आपको होम ब्रांच भी जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह कार्य ऑनलाइन भी कर सकते हैं। बस आपके पास उस ब्रांच का कोड होना चाहिए, जहां अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं। साथ ही,आपका फोन नंबर एसबीआई के साथ रजिस्टर होना जरूरी है। आप नेट बैंकिंग या फिर योनो ऐप, योनो लाइट के जरिए भी ब्रांच चेंज करा सकते हैं।

SBI Bank Account को दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने का ऑनलाइन तरीका

ऑनलाइन तरीके से एसबीआई बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

how to transfer sbi account

  • चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर विजिट करें।
  • चरण 2: यहां पर आपको ‘पर्सनल बैंकिंग’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • चरण 3: जब आप होम स्क्रीन पर पहुंच जाते हैं, तो टॉप पैनल में ‘e-services’ वाले टैब पर क्लिक करें।

    how to transfer sbi account

  • चरण 4: अब आपको यहां पर Transfer of savings account वाले ऑप्शन पर जाना है, जो आपको पेज पर सबसे बायीं तरफ दिखाई देगा।
  • चरण 5: फिर आपको एक एक नया पेज दिखाई देगा, जहां आपको account to transfer वाले विकल्प को चुनना है।
  • चरण 6: अब आपको वह ब्रांच कोड दर्ज करना होगा, जहां अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं। फिर ‘Get Branch Code’ वाले बटन पर क्लिक करें।

  • चरण 7: दर्ज किए गए कोड के आधार पर बांच का नाम ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाता है।
  • चरण 8: अब टर्म और कंडीशन को अच्छी तरह से पढ़ लें। इसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 9: एक बार सबमिट करने के बाद अपने अकाउंट की सभी जानकारी को मौजूदा और नए ब्रांच कोड के साथ दोबारा जांच करें। फिर ‘Confirm’ बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 10: अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ‘ओटीपी’ भेजा जाएगा।
  • चरण 11: ‘high-security password’ टाइप करें और कंफर्म बटन पर क्लिक करें। आपके अकाउंट ट्रांसफर से संबंधी जानकारी के साथ ‘आपका ब्रांच ट्रांसफर अनुरोध सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया गया है’ मैसेज एक नए पेज पर दिखाई देगा।

Yono SBI ऐप के जरिए कैसे ट्रांसफर करें एसबीआई बैंक अकाउंट 

आप चाहें, तो Yono SBI ऐप के जरिए भी अपने एसबीआई बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में शिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेपः

  • चरण 1: सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप को अपने डिवाइस पर ओपन करें।
  • चरण 2: फिर आपको यहां पर Services वाले टैब को ओपन करना होगा।
  • चरण 3: इसके बाद आपको ‘ट्रांसफर ऑफ सेविंग अकाउंट’ वाले ऑप्शन पर जान होगा।
  • चरण 4: अब आप ट्रांसफर किए जाने वाले सेविंग अकाउंट का नंबर और नए ब्रांच का कोड दर्ज करें। फिर Get Branch Name वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • चरण 5: आपको नए ब्रांच का नाम दिखाई देगा। यदि नए ब्रांच का नाम सही है, तो फिर डिटेल को दोबारा चेक करने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

Yono Lite SBI ऐप के जरिए कैसे ट्रांसफर करें बैंक अकाउंट 

Yono Lite SBI ऐप की मदद से भी एसबीआई बैंक अकाउंट को एक से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेपः

  • चरण 1: योनो लाइट एसबीआई ऐप को ओपन करने के बाद आप ‘सर्विसेज’ वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • चरण 2: ड्रॉप-डाउन मेनू से Transfer of Savings Account वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर लें।
  • चरण 3: फिर उस बैंक अकाउंट खाते का चयन करें जिसे आप दूसरी शाखा में स्थानांतरित करना चाहते हैं।
  • चरण 4: अकाउंट को सलेक्ट करने के बाद आपको एसबीआई ब्रांच कोड चुनना होगा, जहां आप अकाउंट को ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • चरण 5: बैंक ब्रांच ट्रांसफर के अनुरोध को अंतिम रूप देने के लिए ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद सबमिट वाले विकल्प को चुनें।
  • चरण 6: इसके बाद आपको सूचित किया जाएगा कि अकाउंट ट्रांसफर अनुरोध को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा चुका है।

इस तरह आप एसबीआई बैंक अकाउंट को ऑनलाइन और योनो ऐप के जरिए एक से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here