IRCTC Account को Aadhaar Card से लिंक करना हुआ जरूरी! यहां जानें पूरा प्रोसेस

Join Us icon
Train Ticket Booking IRCTC Account Aadhaar Card link process in hindi

Aadhaar Card हर भारतीय की पहली पहचान बन चुका है। तमाम सरकारी और गैर सरकारी कार्यों समेत बैंकिंग सर्विस में भी आधार कार्ड के मांगा जाता है। इसी कड़ी में अब Indian Railways ने भी IRCTC Account को Aadhaar Card से लिंक करने की इज़ाजत दे दी है। भारतीय रेलवे ने अपनी टिकट बुकिंग प्रणाली में बड़ा बदलावा किया है। पहले जहां एक आईआरसीटीसी अकाउंट से अधिकतम 12 टिकट ही बुक की जा सकती थी वहीं अब IRCTC Account से 24 Train Ticket Booking की जा सकती है। और इस सुविधा का लाभ पाने के लिए IRCTC Account को Aadhaar Card से लिंक करना जरूरी है।

ट्रेन टिकट बुकिंग

इंडियन रेलवे ने ऑनलाइन तरीके से ट्रेन टिकट बुकिंग की लिमिट को बढ़ा दिया है। अभी तक कोई भी आईआरसीटीसी यूजर अपनी आईडी से एक महीने में अधिकतम 12 ​रेल टिकट की बुक कर सकता था, लेकिन अब नए बदलाव के बाद टिकट बुकिंग संख्या दोगुनी कर दी गई है जिससे कोई भी यूजर अपने IRCTC Account में लॉग-इन कर भारतीय रेल की ऐप या वेबसाइट पर जाकर एक महीने में 24 टिकट की बुकिंग कर सकता है। ऐसा करने के लिए यूजर को अपने आधार कार्ड आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक करना होगा। आगे हमनें यही बताया है कि IRCTC Account को Aadhaar Card से कैसे लिंक कर सकते हैं।

Train Ticket Booking IRCTC Account Aadhaar Card link process in hindi

Aadhaar Card को IRCTC Account से कैसे करें लिंक?

1) सबसे पहले इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके लिए (यहां क्लिक करें)

2) IRCTC Website पर जाकर अपना अकाउंट लॉग-इन करें।

3) इसके लिए अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल दें।

how-to-book-train-tatkal-ticket-confirmed-reservation

4) लॉग-इन करने के बाद वेबसाइट पर My Account में जाएं।

5) माय अकाउंट सेक्शन में आपको Link your Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।

6) आधार कार्ड को आईआरसीटीसी लिंक करने के लिए KYC प्रक्रिया से होकर गुज़रना होगा

7) केवाईसी के लिए अपना नाम, आधार नंबर और​ रजिस्टर ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर डालें।

Train Ticket Booking IRCTC Account Aadhaar Card link process in hindi

8) सभी डिटेल्स डालें जानें के बाद Send OTP पर क्लिक कर दें।

9) आपके ​रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे यहां सबमिट करा दें।

10) KYC पूरा होते ही Aadhaar Card आपके IRCTC Account से लिंक हो जाएगा।

आधार कार्ड और आईआरसीटीसी अकाउंट के लिंक होने का कन्फर्मेशन लिंक भी यूजर को प्राप्त होगा और बाद में इसी लिंक पर क्लिक करते हुए आपको ​अपनी IRCTC ID में लॉगइन करना होगा। याद रहें कि कन्फर्मेशन आने में कुछ मिनटों का समय लग सकता है। इस बीच अगर आप आपने आधार और रेलवे अकाउंट लिंक का स्टेटस जानना चाहते हैं तो IRCTC वेबसाइट पर फिर से माय अकाउंट सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here