ये हैं Samsung के 5 सस्ते 5G फोन जो जल्द होंगे लॉन्च

Join Us icon
top-samsung-affordable-5g-phone-in-india-2021

साल 2020 में यदि मोबाइल सेग्मेंट में सबसे ज्यादा किसी चीज की चर्चा रही तो वह था कैमरा तकनीक। बजट सेग्मेंट में क्वाड कैमरा, वाइड एंगल और मैक्रो फोटोग्राफी को लेकर लोग काफी उत्सुक दिखे। वहीं आज हम 2021 में आ चुके हैं और यहां से यदि देखा जाए तो कहा जा सकता है कि इस साल 5G को लेकर शोर होने वाला है। 20 हजार रुपये से कम के बजट में 5जी फोन की शुरुआत हो चुकी है, जहां शाओमी और मोटो जैसी कंपनियों ने अपने फोन लॉन्च कर दिए हैं। वहीं अब बारी सैमसंग की है। पिछले कुछ लीक में जानकारी मिली है कि सैमसंग कम बजट में कुछ फोन लाने वाला है जिसमें 5G सपोर्ट होगा। ऐसे में आप यही कहेंगे कि सैमसंग के कौन-कौन से सस्ते 5G फोन भारत में दस्तक देने वाले हैं? तो चलिए आपको बता देता हूं।  

1. Samsung Galaxy A52 5G

samsung-phone-in-2021
Galaxy A51

सैमसंग के जिस सस्ते 5जी फोन की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है उसका नाम है सैमसंग गैलेक्सी ए52 5G। माना जा रहा है कि यह फोन मार्च तक भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी इस फोन के कीमत की जानकारी नहीं है लेकिन जो भी लीक आए हैं उसके अनुसार इसे 20-25 हजार रुपये के बजट में पेश किया जा सकता है। रही बात स्पेसिफिकेशन की तो प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन को कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट पर पेशकर सकती है। इसके साथ ही आपको फोन में Adreno 619 GPU देखने को मिल सकता है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A52 को कंपनी दो मॉडल में पेश कर सकती है, 6 GB और 8 GB RAM मैमोरी। इसके साथ ही इसे एंडरॉयड 11 पर पेश किया जा सकता है। पिछले वेरियंट की तरह ही इसमे भी 4 कैमरे दिए जा सकते हैं। हालांकि, प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: TV स्क्रीन पर दिखने वाले इन नंबरों का क्या है राज, जानें क्यों करते हैं ये टीवी देखने का मजा खराब

2. Samsung Galaxy M52
Samsung Galaxy M51 price specification 64p quad camera 7000mah battery
पिछले साल कंपनी ने Samsung Galaxy M51 को लॉन्च किया था और यह फोन 25 हजार रुपये के बजट में काफी बेहतरीन साबित हुआ। वहीं इस साल सैमसंग द्वारा इसका अपग्रेड वर्जन गैलेक्सी एम52 को पेश किया जा सकता है। इस फोन को लेकर बहुत ज्यादा लीक अभी नहीं आए हैं लेकिन जो खबर आई है उसके अनुसार इस फोन को कंपनी 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश कर सकती है। इसे भी पढ़ें: 5 प्वाइंट में जानें Samsung Galaxy S21 Ultra की ताकत, Apple iPhone 12 सीरीज़ को देता है सीधी टक्कर

3.Samsung Galaxy A32 5G
samsung-galaxy-a32-5g-officially-announced-know-full-specification-and-feature
हाल में सैमसंग ने ग्लोबली अपना सबसे सस्ता 5जी फोन गैलेक्सी ए32 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को लेकर पिछले कई महीनों से ख़बरें आ रही थीं और अंतत: कंपनी ने इसे ग्लोबली शो केस दिया है। भारत में भी इस फोन को लेकर काफी चर्चा है। कंपनी इस फोन को भी फरवरी या मार्च तक पेश कर सकती है। जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है Samsung Galaxy A32 5G को इनफिनिटी ‘V’ के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले दी गईहै और यह Awesome Black, Awesome White, Awesome Blue और Awesome Violet कलर में आता है। सैमसंग गैलेक्सीए 32 5जी को एंड्रॉयड के लेटेस्ट ओएस पर लाॅन्च किया गया है जो सैमसंग वन यूजर इंटरफेस के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्लाॅक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।सैमसंग ने फोन में मौजूद चिपसेट की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि मार्केट में यह फोन मीडियाटेक के डायमनसिटी 720 चिपसेट पर लाॅन्च होगा। मीडियाटेक का यह चिपसेट 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता रैम व स्टोरेज ग्लोबली यह तीन RAM वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। एक मॉडल 4 GB RAM के साथ आता है जबकि दूसरे वेरिएंट में 6 GB RAM मैमोरी है। इसका सबसे बड़ा वेरिएंट में 8 GB RAM मैमोरी का होगा। रही बात मैमोरी की तो 128 GB के साथ उपलब्ध होगा।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए32 5जी में क्वॉड रियर कैमरा है। मेन कैमरा 48 MP का है। इसके साथ ही 8 MP  का अल्ट्रा वाइड लेंस 5 MP का मैक्रो और 2 MP का डेफ्थ सेंस दिया गया है। वहींसेल्फी के लिए 13 MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और इसमें 18वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

4. Samsung Galaxy M32
samsung-galaxy-m31s-review-in-hindi
पिछले साल कंपनी द्वारा लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी एम31 और गैलेक्सी एम31एस काफी पॉप्युलर रहा। 64 मेगापिक्सल कैमरा, सुपर एमोलेड डिसप्ले और बड़ी बैटरी वाले इस फोन को यूजर्स ने काफी पसंद किया। ऐसे में आशा है कि अब कंपनी नए साल में इसका 5G वेरियंट पेश कर सकती है। हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन और प्राइस को लेकर बहुत ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है लेकिन आशा है कि बजट में ही होगा।

5. Samsung Galaxy A72 5G
samsung-galaxy-a72-5g-2
2021 में Samsungदो मिड रेंज फोन को लेकर काफी चर्चा रही है जिनमेंएक है गैलेक्सी ए52 5जी और दूसरा गैलेक्सी ए72 5जी। गैलेक्सी ए52 5जी की जानकारी तो हमने आपको ऊपर में ही दे दी है लेकिन अब मैं आपको Galaxy A72 5G के बारे में बताने वाला हूं। मिड रेंज में यह फोन थोड़े उंचे बजट का हो सकता है। इसकी कीमत 30-40 हजार रुपये होने की उम्मीद है। रही बात स्पेसिफिकेशन की तो अबतक जो लीक आए हैं उसके अनुसार इस फोन को कंपनी इनफिनिटी ओ डिसप्ले के साथ पेश कर सकती है। फोन में आपको क्वाड कैमरा सेटअप देखने कोमिलेगा जहां मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। Samsung Galaxy A72 5G को कंपनी क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट पर पेश कर सकती है। इसके साथ ही आपको 8 GB  की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here