जून 2023 में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F54, Moto Razr 40 Ultra और ये फोन्स, देखें लिस्ट

Join Us icon

धीमी रफ्तार के बाद अब भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने स्पीड पकड़नी शुरु कर दी है। मई माह में अच्छी संख्या में लॉन्च हुए फोन्स का सिलसिला जून में भी जारी रहा। वहीं, अब जुलाई में यह रफ्तार और बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, बात की जाए इस माह की तो इंडियन मार्केट में 10 से अधिक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इसी को देखते हुए हम जून 2023 से लॉन्च हुए प्रमुख स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में इंडिया और ग्लोबली मार्केट में आए फोन्स के नाम और जानकारी शामिल है।

जून 2023 में लॉन्च हुए टॉप फोन की लिस्ट

  • रियलमी 11 प्रो+
  • सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी
  • मोटो रेजर 40 अल्ट्रा
  • शाओमी 13 अल्ट्रा
  • वीवो वाई36

Realme 11 Pro+

Realme 11 Pro series, Realme 11 Pro India Launch, Realme 11 Pro, Realme, रियलमी 11 प्रो सीरीज

अगर आप 30,000 रुपये से कम कीमत के अंदर कोई स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो Realme 11 Pro+ के लिए विचार किया जा सकता है। इसमें सैमसंग का नया ISOCELL HP3 सेंसर है प्रभावशाली 200MP के साथ आता है। इस सेंसर के साथ अलावा फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो शूटर है।

इतना ही नहीं हैंडसेट में FHD+ रिजोल्यूशन 6.74-इंच कर्व्ड AMOLED पैनल, मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC, 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज और 5,000mAh की बड़ी बैटरी है।

  • लॉन्च की तारीख: 8 जून
  • भारत में कीमत: 27,999 रुपये

Samsung Galaxy F54 5G

108 MP Camera and 6000 mah battery phone Samsung Galaxy F54 5G launched in india know price specifications sale offer

Samsung Galaxy F54 5G बजट स्पेस में कंपनी का ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और प्रभावशाली 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच sAMOLED डिसप्ले है। वहीं, स्मार्टफोन को पावर देने वाला Exynos 1380 SoC, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है।

इसके अलावा फोन में OIS सपोर्ट के साथ एक हाई-रिजोल्यूशन 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसके अलावा इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है।

  • लॉन्च की तारीख: 6 जून
  • भारत में कीमत: 29,999 रुपये

Moto Razr 40 Ultra

motorola-razr-40-ultra-specifications-and-price-leak

मोटोरोला ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की घोषणा की। हैंडसेट में FHD+ रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ प्रभावशाली 6.9-इंच फोल्डिंग OLED डिसप्ले है। प्राइमरी डिस्प्ले के साथ, फोन में सामने की तरफ 3.6 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन भी मिलती है।

इसके अलावा इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में OIS के साथ 12MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ मिलता है। वहीं, 32MP सेल्फी कैमरा और 3,800mAh की बैटरी है।

  • लॉन्च की तारीख: 2 जून
  • कीमत: 5,699 CNY (लगभग 66,100 रुपये)

Xiaomi 13 Ultra

Xiaomi ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपना नया अल्ट्रा फ्लैगशिप Xiaomi 13 Ultra लॉन्च किया था। इस हैंडसेट में 6.73-इंच OLED डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज है।

वहीं, Xiaomi 13 Ultra पीछे की तरफ अपने क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ खड़ा है, जिसमें 50MP 1-इंच टाइप Sony IMX989 सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 50MP 3.2X टेलीफोटो सेंसर और 50MP पेरिस्कोप ज़ूम लेंस है। फ्रंट पर 32MP कैमराल है। साथ ही फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है।

  • लॉन्च की तारीख: 12 जून
  • कीमत: €1,499.99 (लगभग 1,33,200 रुपये)

Vivo Y36

Vivo Y36 launched

Y36 वीवो का लेटेस्ट बजट फोन है। इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल मिलता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है।

इसके अलावा फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता, जबकि फ्रंट पर 16MP सेंसर सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी है।

  • लॉन्च की तारीख: 22 जून
  • भारत में कीमत: 16,999 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here