दुनिया के सबसे सस्ते 4G SmartPhone JioPhone Next में क्या है खास, जानें इसकी 5 खूबियां

Jio - Google द्वारा मिलकर बनाया गया 4G Android SmartPhone JioPhone Next पूरी तरह से Made In India होगा और इस फोन की कीमत 3,000 रुपये से कम ही रहेगी।

Join Us icon
jio phone next at rs 4499 price is a best deal option before jio 5g phone launch know why

Reliance Jio ने पिछले दिनों JioPhone Next अनाउंसमेंट करते हुए न सिर्फ भारतीय मोबाइल बाजार बल्कि पूरी दुनिया की स्मार्टफोन मार्केट को बड़ा झटका दिया था। कंपनी ने इसे Ultra Affordable 4G SmartPhone बताया है जिसका निर्माण Jio और Google द्वारा मिलकर किया गया है। जियोफोन नेक्स्ट 10 सितंबर के दिन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जिसका दाम 2,500 रुपये से लेकर 3,000 रुपये के बीच हो सकता है। देश में बेशक 5G Network और 5G Internet की तैयारियां चल रही हो लेकिन आज भी अनेंको मोबाइल यूजर 2G Mobile यानी Feature Phone का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ही उपभोक्ताओं के लिए JioPhone Next 4G SmartPhone बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। आगे हमनें ऐसे ही कुछ प्वाइंट्स बटोरे हैं जो बताते हैं कि रिलायंस जियो के इस Made In India स्मार्टफोन JioPhone Next में क्या खास होने वाला है।

Made In India Mobile

चलिए शुरू इसके प्रोडक्शन और निर्माण से ही करते हैं। बताया जा रहा है कि JioPhone Next पूरी तरह से एक Made In India स्मार्टफोन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जियोफोन नेक्स्ट का निर्माण गुजरात में होगा। खबर के मुताबिक इस Jio – Google Android SmartPhone के लिए गुजरात के धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीज़न में एक अलग से फैसिलिटी बनाई जा सकती है जिसमें फोन का प्रोडक्शन संबंधित काम होगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक बात पर पुख्ता की मुहर नहीं लगाई है लेकिन यह तय माना जा सकता है कि जियोफोन नेक्स्ट Made In India मोाबइल होगा और इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया जाएगा।

top-features-and-price-of-cheap-4g-smartphone-jio-phone-next 91Mobiles Hindi
JioPhone Next

Ultra Affordable 4G SmartPhone

Google और Jio द्वारा मिलकर बनाए गए जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को अल्ट्रा अफॉर्डेबल स्मार्टफोन बताया गया है। मुकेश अंबानी ने इस फोन को अनाउंस करते हुए यह साफ कह दिया है कि JioPhone Next सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी ग्लोबल मार्केट का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी ने हालांकि फोन का पुख्ता प्राइस तो नहीं बताया है लेकिन बीते दिनों एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था कि इस फोन की कीमत 3,000 रुपये से कम ही होगी। यह Jio-Google SmartPhone गणेश चर्तुथी के दिन बिकना शुरू होगा जो 10 सितंबर को है। यह सस्ता 4जी फोन Xiaomi और Realme जैसे चीनी ब्रांड्स के सामने तगड़ी चुनौती बनकर खड़ा होगा।

स्पेशल Google Android OS

JioPhone Next के लिए Google ने अपने Android OS को ऑप्टिमाइज़ करके पेश किया है जो खासतौर पर इस जियो स्मार्टफोन और भारतीय यूजर्स के लिए ही बनाया गया है। इस फोन में एंडरॉयड के सभी लेटेस्ट फीचर्स मौजूद रहेंगे जिनमें Google Assistant, automatic read-aloud of screen text, language translation, smart camera with augmented reality filters शामिल होंगे। वहीं एंडरॉयड ऐप्स को Google Play Store से डाउनलोड भी किया जा सकेगा। इस फोन को भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं में भी चलाया जा सकेगा, जिनमें मराठी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, तेलूगु, कन्नड़, गुजराती व राजस्थानी इत्यादि मौजूद रहेगी।

top-features-and-price-of-cheap-4g-smartphone-jio-phone-next 91Mobiles Hindi

JioPhone Next लुक व डिजाईन

Jio-Google SmartPhone यानी JioPhone Next लुक और डिजाईन में भी एंट्री लेवल डिवाईन नज़र आता है। इस फोन को कंपनी ने नॉचलेस डिजाईन पर बनाया है जिसके फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के उपरी और नीचे चौड़े बेजल्स मौजूद है। उपरी बेजल पर स्पीकर के साथ सेल्फी कैमरा और फ्लैश लाईट दी गई है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो फ्लैश लाईट के साथ वर्टिकल शेप में स्थित है। रियर पैनल के बीच में Jio लोगो लगा है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड होगा या नहीं यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है। रियर पैनल पर नीचे स्पीकर मौजूद है तथा दाएं पैनल पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। फोन का बैक पैनल हटाकर फोन बैटरी को बाहर भी निकाला जा सकेगा।

top-features-and-price-of-cheap-4g-smartphone-jio-phone-next 91Mobiles Hindi

Social Media Support

4G Feature phone JioPhone और JioPhone 2 में यूजर्स को जो कमी खली थी, वह था सोशल मीडिया ऐप्स और इंस्टेट मैसेंजिंग ऐप्स का सपोर्ट न होना। लेकिन Jio-Google SmartPhone JioPhone Next एक एंडरॉयड मोबाइल है लिहाजा इस फोन को सभी सोशल मीडिया ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। जियोफोन नेक्स्ट में Facebook और Instagram के साथ ही WhatsApp को भी चलाया जा सकेगा। वहीं इस फोन में My Jio Apps भी प्रीलोडेड दिए जाने की उम्मीद है, जिसकी डिटेल बेहद जल्द अपडेट की दी जाएगी।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here