AnTuTu स्कोर वाले ये हैं बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन (जुलाई 2024), यहां देखें लिस्ट

Join Us icon
Top Android phones on AnTuTu

यदि आप परफॉर्मेंस के आधार पर एंड्रॉयड फोन की खरीदारी करना पसंद करते हैं, तो आपको एक बार उस फोन का एनटूटू स्कोर (AnTuTu Score) जरूर चेक करना चाहिए। बता दें कि एनटूटू बेंचमार्क के जरिए किसी फोन का सीपीयू परफॉर्मेंस, मेमोरी, यूआई, यूएक्स का पता लगाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप एनटूटू बेंचमार्क के आधार पर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो बेस्ट परफॉर्मिंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट यहां दी गई है। ये लिस्ट एनटूटू रेटिंग के आधार पर तैयार की गई है। आइए देखते हैं…

एनटूटू स्कोर वाले 5 बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन

स्मार्टफोन एनटूटू स्कोर
ROG 8 Pro 21,13,236
nubia REDMAGIC 9 Pro 20,75,567
iQOO 12 20,34,885
Vivo X100 Ultra 19,91,625
Vivo X100 Pro 19,62,072

ASUS ROG 8 Pro

एनटूटू स्कोर : 21,13,236
कीमत : 94,999 रुपये

ASUS ROG 8 Pro

एनटूटू बेंचमार्क में आसूस आरओजी फोन 8 प्रो (ASUS ROG Phone 8 Pro) लिस्ट में टॉप पर है। इस फोन का टोटल एनटूटू स्टोर 21,13,236 है, जो फिलहाल एंड्रॉयड फोन में सबसे अधिक है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैनग 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ फोन में 165Hz डिस्प्ले, 5,500mAh की बड़ी बैटरी है

ASUS ROG 8 Pro स्पेसिफिकेशंस

  • 6.78-इंच FHD+ एमोलेड 165Hz एलटीपीओ डिस्प्ले
  • 50MP + 32MP+ 13MP रियर कैमरा
  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर
  • 24 जीबी तक रैम, 1टीबी तक स्टोरेज
  • वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3
  • 5,500mAh बैटरी, 65W चार्जिंग सपोर्ट

nubia REDMAGIC 9 Pro

एनटूटू स्कोर : 20,75,567
कीमत : फोन भारत में उपलब्ध नहीं है

nubia REDMAGIC 9 Pro

एंड्रॉयड फोन की एनटूटू बेंचमार्क लिस्ट में nubia REDMAGIC 9 Pro स्मार्टफोन दूसरे नंबर पर है। फोन का एनटूटू स्कोर 20,75,567 है। इस फोन को मोबाइल गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। इसके साथ फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

nubia REDMAGIC 9 Pro स्पेसिफिकेशंस

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8जेन 3 प्रोसेसर
  • 16जीबी तक रैम और 512GB तक स्टोरेज
  • 6.8-इंच FHD+ एमोलेड 120Hz डिस्प्ले
  • 50MP+50MP+2MP रियर कैमरा
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3
  • 6,500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग

iQOO 12

एनटूटू स्कोर : 20,34,885
कीमत : 52,999 रुपये

एनटूटू बेंचमार्क के आधार पर टॉप परफॉर्मिंग फोन में iQOO 12 तीसरे नंबर पर है। यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है और इसका एनटूटू स्टोर 20 लाख से ऊपर यानी 20,34,885 है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें आपको 5000एमएएच की बैटरी और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

iQOO 12 स्पेसिफिकेशंस

  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर
  • 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज
  • 6.78-इंच FHD+ LTPO एमोलेड 144Hz डिस्प्ले
  • 50MP+64MP+50MP रियर कैमरा
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4
  • 5,000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग

Vivo X100 Ultra

एनटूटू स्कोर : 19,91,625
कीमत: फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है

Vivo X100 Ultra फोन चीन में मई 2024 में लॉन्च हुआ था, लेकिन अभी यह फोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5,500एमएएच की बैटरी के साथ 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन का एनटूटू स्टोर 19,91,625 है और टॉप एंड्रॉयड फोन की लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

Vivo X100 Ultra स्पेसिफिकेशंस

  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर
  • 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज
  • 6.78-इंच 1.5K एमोलेड एलटीपीओ 120Hz डिस्प्ले
  • 50MP+200MP+50MP रियर कैमरा
  • 50MP फ्रंट कैमरा
  • वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4
  • 5,500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Vivo X100 Pro

एनटूटू स्कोर : 19,62,072
कीमत : 89,999 रुपये

Vivo X100 Pro भी एनटूटू बेंचमार्क के बेस्ट रेटिंग वाले एंड्रॉयड फोन की लिस्ट में शामिल है। इस फोन की एनटूटू रेटिंग 19,62,072 है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें आपको 5400 एमएएच की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo X100 Pro स्पेसिफिकेशंस

  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर
  • 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज
  • 6.78-इंच 1.5K एमोलेड एलटीपीओ 120Hz डिस्प्ले
  • 50MP+50MP+50MP रियर कैमरा
  • 32MP फ्रंट कैमरा
  • वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4
  • 5,400mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here