ये हैं विश्व के पांच सबसे ताकतवर स्मार्टफोन

Join Us icon

जब आप कोई फोन लेने का मन बनाते हैं तो आपकी कोशिश यही होती है कि सबसे बेस्ट फोन लें। ताकत में वह सबसे अव्वल हो और कोई भी फोन उससे आगे न हो। हालांकि ऐसा होना मुश्किल है​ क्योंकि कोई भी ऐसा फोन नहीं है जिसे आप हर मामले में सबसे आगे कह सकते हैं। यदि वे आगे हैं भी तो कुछ माह में ही उनसे बेहतर फोन आ सकते हैं। हालांकि फिलहाल मोबाइल बाजार में कुछ ऐसे फोन हैं जिन्हें आप विश्व के सबसे ताकतवर फोन की श्रेणी में रख सकते हैं। आगे हमनें ऐसे ही 5 बेहतरीन डिवाइस की जानकारी दी है।

वनप्लस 5
oneplus-5-front
पिछले माह वनप्लस ने भारतीय बाजार में वनप्लस 5 मॉडल को पेश किया था। यह फोन दो मॉडल में उपलब्ध है लेकिन इसका 8जीबी रैम वाला मॉडल बेहद ही ताकतवर माना जा रहा है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 37,999 रुपये है। फोन में 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुल एचडी आॅप्टिक एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है। आॅक्सीजन ओएस आधारित यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट आॅपरेटिंग सिस्टम नुगट पर आधारित है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया गया है और इमसें 2.45गीगाहट्र्ज कोरयो प्रोसेसर है। इसके साथ ही 128जीबी की मैमोरी भी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16-एमपी+20-एमपी का डुअल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी, वाईफाई व ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स उपलब्ध है।

5,000 एमएएच बैटरी से लैस 10 दमदार फोन, सभी एक से बढ़कर एक

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस
samsung-galaxy-s8
सैमसंग ने कुछ माह पहले ही गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस को भारत में पेश किया था। वहीं बाद में कंपनी ने एस8 प्लस का 6जीबी रैम वाला वेरियंट उतारा यह फोन भी बेहद स्मार्ट और पावरफुल है। फोन में 6.2-इंच की इन्फिनिटी 2के डिसप्ले है जो सुपर एमोलेड तकनीक से लैस है। इसके साथ ही स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है। इसे न सिर्फ 6जीबी रैम से लैस किया गया है बल्कि फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है। यह फोन एक्नोस 8895 चिपसेट पर उपलब्ध है। यह विश्व का पहला फोन है जो 1जीबीपीएस तक की गती से डाटा का उपयोग करने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है जो कमाल की फोटोग्राफी करता है। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। डाटा व कनेक्टिविटी के लिए यह लगभग सभी आधुनिक फीचर्स से लैस है। वहीं इसमें आइरिस स्कैनर है जिसकी मदद से फोन में देखकर आप इसे अनलॉक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में यह फोन 70,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है।

6,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन एंडरॉयड स्मार्टफोन

एप्पल आईफोन 7 प्लस
apple-iphone-7-plus-1
जब पावरफुल फोन की बात आए तो आप आईफोन को नहीं भूल सकते। इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। यह ओलिया फोबिक कोटेड है जिससे स्क्रीन पर उंग्लियों के निशान नहीं पड़ते। आईफोन 7 प्लस में 12-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए हैं और कैमरा 7-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोटोग्राफी के मामले में यह कैमरा भी सब पर भारी पड़ता है। एप्पल आईफोन 7 प्लस ए10 फ्यूजन चिपसेट के साथ पेश किया गया है और फोन आईपी67 सर्टिफाइड भी है तो इसे पानी व धूल अवरोधक होने का भरोसा दिलाता है। बड़े से बड़े ऐप और गेम को आसानी से रन करने में यह सक्षम है।

असूस जेनफोन एआर
zenfone-ar-zs571
असूस जेनफोन एआर का प्रदर्शन कंपनी ने सीईएस इवेंट के दौरान किया था लेकिन अब यह भारत में भी उपलब्ध है। यह विश्व का पहला 8जीबी रैम वाला फोन है हालांकि भारत में यह वनप्लस 5 के बाद उपलब्ध हुआ। इसके साथ ही यह विश्व का पहला गूगल टैंगो और डे ड्रीम रेडी फोन है जहां आप आॅग्यूमेंटेड रियालिटी के साथ वर्चुअल कंटेंट का मजा ले सकते हैं। फोन में 5.7-इंच की क्यूएचडी सुपरएमोलेड स्क्रीन दी गई है और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ओआईएस और ईआईएस जैसे तकनीक से लैस है। असूस ज़ेनफोन एआर का कैमरा मोशन ट्रैकिंग सपोर्ट करने में सक्षम है। यह फोन कल भारत में लॉन्च हो रहा है।