6,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन एंडरॉयड स्मार्टफोन

Join Us icon

एक अच्छे फोन की खरीदारी के लिए जरूरी नहीं है आपका बजट ज्यादा ही हो बल्कि कम बजट में भी आप शानदार स्पेसिफिकेशन वाले फोन ले सकते हैं। ये फोन न तो परफॉर्मेंस में कम होंगे और न ही कैमरा व फंक्शनालिटी में। आगे हमने 6,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 5 दमदार फोन की जानकारी दी है हर मालमे में आपके भरोसे पर खरा उतरने में सक्षम हैं।

शाओमी रेडमी 4एxiaomi-redmi-4a

कम बजट में फिलहाल इसे सबसे बेहतर फोन कहा जा सकता है। इमसें 5-इंच एचडी स्क्रीन दी गई है और फोन की स्क्रीन लेमिनेटेड है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट आधारित शाओमी रेडमी 4ए में 1.4गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 16जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 2जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें वाईफाई, 3जी और ब्लूटूथ के अलावा 4जी सपोर्ट भी ​मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,120 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 5,999 रुपये ​है।

5 फोन जो दे रहे हैं मोटो सी प्लस को कड़ी टक्कर

इंटेक्स एक्वा एस3
intex-aqua-s3-1

हाल में इंटेक्स ने 5,777 रुपये की कीमत में एक्वा एस3 मॉडल को पेश किया है। यह फोन भी शानदार है। इसमें 5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले है और यह लेटेस्ट एंडरॉयड पर कार्य करता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इंटेक्स एक्वा एस3 में आपको 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मिलेगी जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और पावर बैकअप के लिए फोन में 2,450एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट है।

लाइफ वाटर 10lyf-water-10 91Mobiles

रिलाइयंस डिजिटल ब्रांड लाइफ वाटर 10 को भी आप कम नहीं आंक सकते। इस फोन में 5.0 इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। यह फोन मीडियाटेक एमटी 6753 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 3जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ ही 64जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा उपलब्ध है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्स्ल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,300 एमएएच की बैटरी है।

15,000 रुपये के बजट में 5 फोन जिनमें है 4जीबी रैम और 64जीबी की मैमोरी

आईवूमी मी1 प्लस
ivoomi-m-1

भारतीय बाजार में यह कंपनी नई है लेकिन इस फोन के स्पेसिफिकेशन शानदार है। मी1 प्लस में 5-इंच की 2.5डी कर्व्ड एचडी आईपीएस डिसप्ले है। इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसे 2जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और साथ में 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफ इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा 5-मंगापिक्सल का है। को लॉन्च किया है जिनकी कीमत क्रमश: 3,999 रुपये और 4,999 रुपये रखी गई है। दोहरा सिम आधारित यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है और इसमें एंडरॉयड मार्शमेलो है। भारतीय बाजार में आईवूमी मी1 प्लस की कीमत 4,999 रुपये है।

मोटो सीmoto-c

मोटो सी भी अच्छा आॅप्शन है। फोन में 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका मेन कैमरा 5-मेगापिक्सल का है जिसे 1.4 माइक्रोन पिक्सल तकनीक के साथ पेश किया गया है। सेल्फी के लिए मोटो सी में 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 1 माइक्रोन पिक्सल सपोर्ट करता है। मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट आधारित इस फोन में 1.1गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर कोर्टेक्स ए-53 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,350 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन लेटेस्ट एंडरॉय पर कार्य करता है और फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। भारतीय बाजार में मोटो सी 5,990 रुपये है।