बेस्ट कैमरा वाले टॉप 5 Samsung स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 20,000 रुपये से कम

Join Us icon
Samsung Galaxy A and M series smartphone models auto restart reboot problem in india

कोई भी नया स्मार्टफोन लेने से पहले जब उसकी स्पेसिफिकेशन्स की जॉंच परख की जाती है तो फोन का कैमरा सबसे उपर रहता है। शानदार फोटोग्राफी की सोशल मीडिया पर चार चॉंद लगाती है और इसीलिए कोई भी यूजर स्मार्टफोन के कैमरे से समझौता नहीं करना चाहता है। इन दिनों देश में ‘Anti China’ का माहौल बना हुआ है और बॉयकॉट चाइना कैंपेन के चलते लोग Xiaomi, OPPO, Vivo और Realme जैसे चीनी ब्रांड्स के फोंस को नकार रहे हैं। ऐसे वक्त में भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स Samsung कंपनी पर ही सबसे ज्यादा भरोसा जता रहे हैं। आज हमनें ऐसे ही बेहतर कैमरे की चाह रखने वाले यूजर्स के लिए Samsung के उन टॉप 5 स्मार्टफोंस की लिस्ट बनाई है जो 48 Megapixel या इससे अधिक का कैमरा सपोर्ट करते हैं और कीमत है 20,000 रुपये से भी कम।

Samsung Galaxy M31

सैमसंग गैलेक्सी एम31 फरवरी में लॉन्च हुआ था जिसमें फोटोग्राफी के लिए कुल 5 कैमरा सेंसर दिए गए हैं। रियर पैनल पर क्वॉड सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright GW1 image sensor दिया गया। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं Galaxy M31 के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Hyperlapse, Slow Motion और AR Doodle व Emoji जैसे फीचर्स के साथ ही यह फोन 4k रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।

top-5-best-camera-samsung-smartphones-under-rs-20000-galaxy-a21s-m31-m21-a50s-m30s-specs-price-sale-non-chinese-phone-in-india

Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई के साथ यह फोन सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। भारत में यह फोन तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,499 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A21s

सैमसंग गैलेक्सी ए21एस क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। यह फोन 123° तक वाइड तथा 40mm तक क्लॉज़ शॉट ले सकता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy A21s में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

top-5-best-camera-samsung-smartphones-under-rs-20000-galaxy-a21s-m31-m21-a50s-m30s-specs-price-sale-non-chinese-phone-in-india

Samsung Galaxy A21s की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई के साथ यह फोन सैमसंग एक्सनॉस 850 चिपसेट पर रन करता है। गैलेक्सी ए21एस 15वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इंडिया में इस फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को जहां 16,499 रुपये में लॉन्च किया गया है वहीं 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। इस फोन को ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर में ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M21

मार्च महीने में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एम21 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन 3840 x 2160 रेज्ल्यूशन वाली UHD 4K वीडियो और 240fps HD स्लोमोशन रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एम21 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

top-5-best-camera-samsung-smartphones-under-rs-20000-galaxy-a21s-m31-m21-a50s-m30s-specs-price-sale-non-chinese-phone-in-india

Samsung Galaxy M21 को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई के साथ यह फोन सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए Galaxy M21 में भी 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी एम21 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को जहां 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A50s

पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ए50एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Galaxy A50s एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस सपोर्ट करता है। यह फोन 4x Digital Zoom सपोर्ट करता है जिसके साथ ही 240fps स्पीड पर एचडी स्लोमोशन वीडियो तथा अल्ट्राएचडी 4k वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

top-5-best-camera-samsung-smartphones-under-rs-20000-galaxy-a21s-m31-m21-a50s-m30s-specs-price-sale-non-chinese-phone-in-india

Samsung Galaxy A50s को 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ एक्सनॉस 9611 चिपसेट रन करता है। इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इंडियन मार्केट में यह फोन दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है, जिनमें से फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 18,599 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 20,561 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह फोन प्रिज़म क्रश ब्लैक, प्रिज़म क्रश व्हाईट और प्रिज़म क्रश वॉयलेट कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M30s

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस भी पिछले साल लॉन्च हुआ था। यह फोन एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमारी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मौजूद है। यह फोन 4x Digital Zoom सपोर्ट करता है जिसके साथ ही 240fps स्पीड पर एचडी स्लोमोशन वीडियो तथा अल्ट्राएचडी 4k वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं सेल्फी के लिए Galaxy M30s में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

top-5-best-camera-samsung-smartphones-under-rs-20000-galaxy-a21s-m31-m21-a50s-m30s-specs-price-sale-non-chinese-phone-in-india

Samsung Galaxy M30s इनफिनिटी यू-डिसप्ले के साथ पेश किया गया है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ यह फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर व सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है। मार्केट में फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,803 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here