5,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन 4जी एलटीई फोन

Join Us icon
3g to 4g sim mobile upgrade offer plans airtel vodafone idea bsnl

वैसे तो एयरटेल ने अपनी 4जी सेवा की शुरुआत वर्ष 2012 में ही कर दिया था। परंतु उस वक्त तक डाटा सर्विस महंगा होने की वजह से बहुत कम ही लोग 4जी सर्विस के बारे में जानते थे लेकिन रिलायंस जियो की सर्विस लॉन्च होने के बाद हर कोई 4जी सर्विस के बारे में जानने लगा। इतना ही नहीं पहले जहां 4जी फोन सिर्फ महंगे बजट में उपलब्ध थे वहीं अब इन्हें आप बजट में भी लिया जा सकता है। 5,000 रुपये से कम के बजट में भी आप बेहतर 4जी फोन ले सकते हैं जिनमें सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा लिया जा सकता है। आगे हमनें ऐसे ही 5 शानदार डिवाइस की जानकारी दी है।

इंटेक्स लायन टी1
intex-lion-t1
हाल में इंटेक्स ने लायन टी1 स्मार्टफोन को पेश किया है जिसकी कीमत सिर्फ 4,999 रुपये है। कम कीमत का यह फोन शानदार है। फोन में 5.2-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए स्क्रीन दी गई है और यह स्प्रेडट्रम एससी9832 चिपसेट पर कार्य करता है। इसके साथ ही 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी की मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर 5—मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और डाटा के लिए 4जी के अलावा वाईफाई सपोर्ट और ब्लूटूथ भी मिलेगा। कंपनी ने इसे 2,700 एमएएच की बैटरी से लैस किया है।

7,000 रुपये के बजट में 5 नॉन चीनी एंडरॉयड स्मार्टफोन

2. माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क 4जी
canvas-spark-4g_2
कम कीमत में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ माइक्रोमैक्स के पास भी कुछ फोन उपलब्ध हैं। हाल में कंपनी ने कैनवस स्पार्क 4जी को उतारा है जिसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे सुरक्षा और मजबूती प्रदान करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें भी 4जी सेवा वोएलटीई सपोर्ट के साथ है। इसके साथ ही फोन में इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में आपको 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है और यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है।
वहीं माइक्रोमैक्स ने वीडियो 1 और वीडियो 2 को भी पेश किया है। ये फोन भी 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ उपलब्ध हैं और इनके साथ रिलायंस जियो की सिम भी फ्री है।

3. आईवूमी मी1 प्लस
ivoomi-m-1-1
भारतीय बाजार में यह कंपनी नई है लेकिन इस फोन के स्पेसिफिकेशन शानदार है। मी1 प्लस में 5-इंच की 2.5डी कर्व्ड एचडी आईपीएस डिसप्ले है। इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसे 2जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है और साथ में 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। दोहरा सिम आधारित यह फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है और इसमें एंडरॉयड मार्शमेलो है। भारतीय बाजार में आईवूमी मी1 प्लस की कीमत 4,999 रुपये है।

4. लाइफ फ्लेम 8
lyf-flame
यदि कम रेंज में 4जी वोएलटीई फोन लेने का मन बना रहे हैं तो रिलायंस डिजिटल का लाइफ फ्लेम 8 भी बेहतर फोन कहा जाएगा। इस फोन में 4.5-इंच का डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है। दोहरा सिम आधारित इस डिवाइस में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए फ्लेम 8 में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट आधारित लाइफ फ्लेम 8 में 1.1गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। यह फोन 4,100 रूपये के बजट में उपलब्ध है।

बड़ी स्क्रीन के साथ 5 दमदार एंडरॉयड स्मार्टफोन जो हैं बहुत सस्ते

5. स्वाइप कनेक्ट पावर
swipe-neo-power-1
भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी स्वाइप के पास भी कम कीमत में अच्छे 4जी वोएलटीई फोन हैं। कंपनी ने स्वाइप कनेक्ट पावर को उतारा है। इस फोन में 5-इंच की एचडी आईपीएस ​स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह फोन स्प्रेडट्रम चिपसेट पर कार्य करता है और बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.5गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है जहां आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।