ये हैं 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले टॉप 10 स्मार्टफोन, हर बजट के बेस्ट ऑप्शन

Join Us icon
Do not Buy 5G Phone Under Rs 15000 in India
Pic Credit : androidauthority

अगर स्मार्टफोन यूजर्स से पूछा जाए कि वह अपने मोबाइल में किस फीचर का यूज़ सबसे ज्यादा करते हैं तो अधिकांश लोगों को जवाब फोटोग्राफी होगा। कोई भी नया फोन लेने से पहले उसका कैमरा सेग्मेंट जरूर जांचा और परखा जाता है। लोगों की फोन गैलरी में फोटोज़ की भरमार रहती है और आजकल के यूजर अपने फोन से फोटो खींचने और वीडियो बनाने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते हैं। फोटोग्राफी के शौकिन ऐसे ही यूजर्स के लिए आज हमने इंडियन मार्केट में मौजूद 10 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोंस की लिस्ट बनाई है जो 48 मेगापिक्सल का रियर सेंसर सपोर्ट करते हैं। इस लेख में लो बजट से लेकर मिड रेंड वाले मोबाइल्स भी शामिल किए गए हैं, जिसकी मदद से लोग अपने बजट अनुसार अपना पसंदीदा और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।

1. Samsung Galaxy A21s

सैमसंग गैलेक्सी ए21एस इस सेग्मेंट के बेस्ट स्मार्टफोंस में से एक है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर से लैस क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

Galaxy A21s को 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन सैमसंग के ही एक्सनॉस 850 चिपसेट पर रन करता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही यह फोन 15 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस 5,000 एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। भारतीय बाजार में फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपए तथा 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।

2. Infinix NOTE 7

इननिफिक्स ने आज ही इस फोन को इंडिया में लॉन्च किया है जो 11,499 रुपये की कीमत पर 22 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एफ/1.79 अपर्चर वाले 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक लो लाईट वीडियो सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

इननिफिक्स नोट 7 को 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.95 इंच की एचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करता है। साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट के साथ ही फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इंडियन मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

3. Xiaomi Redmi Note 9

लो बजट में रेडमी नोट 9 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

शाओमी का यह फोन 6.53 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है तथा एंडरॉयड 10 के साथ प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फोन में 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5020एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : 3 जीबी रैम वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत सभी की 9,000 से कम

4. Realme 6i

जुलाई में लॉन्च हुआ रियलमी 6आई इस सेग्मेंट में बेहतर ऑप्शन है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन f/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, अपर्चर f/2.4 वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मेक्रो लेंस सपोर्ट है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर f/2.0 वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

Realme 6i में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन मीडियाटेक के हीलियो जी90टी चिपसेट पर रन करता है। साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह फोन पावर बैकअप के लिए 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,300एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। मार्केट में फोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

5. Motorola Moto G9

पिछले महीने Motorola ने 11,499 रुपये की कीमत पर Moto G9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। इसके साथ ही बैक पैनल पर अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

Moto G9 में अल्ट्रा वाइड 6.5 इंच मैक्स विजन डिसप्ले दी गई है जो 20:9 आसपेक्ट रेश्यो के साथ आती है। एंडरॉयड 10 ओएस के साथ यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 20वॉट टर्बोपावर चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है।

6. Samsung Galaxy M21

सैमसंग गैलेक्सी एम21 मार्च महीने में लॉन्च हुआ था जो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। इस सेटअप में एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस  बैक पैनल पर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए Galaxy M21 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

Samsung Galaxy M21 में 6.4-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। वहीं एंडरॉयड ओएस के साथ यह फोन एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इस फोन में 6,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट को 13,199 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : टॉप 6 स्मार्टफोन जो हैं 6,000एमएएच बैटरी से लैस, कीमत सिर्फ 7,999 रुपये से शुरू

7. Huawei Y9s

हुआवई ने इस फोन को मई महीने में 19,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर बैक पैनल पर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

Huawei Y9s को 6.59 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 9.1 के साथ हुआवई के ही किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है। इंडिया में यह फोन 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। वहीं साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए Huawei Y9s में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

8. OnePlus Nord

वनप्लस नॉर्ड क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में Sony IMX586 सेंसर के साथ OIS फीचर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसके अलावा फोन में अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर f/2.24 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और अपर्चर f/2.24 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ SonyIMX616 32 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

OnePlus Nord को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.44-इंच की Fluid AMOLED डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी पर रन करता है। इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फोन में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,115एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपए, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है।

9. OPPO F17 Pro

ओपो एफ17 प्रो क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2एम मोनो लेंस दिया गया है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद डुअल पंच-होल में एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

OPPO F17 Pro 2 सितंबर को इंडिया में लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत 22,990 रुपये है। इस फोन में 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 आधारित कलरओएस 7.2 के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो पी95 चिपसेट पर रन करता है। ओपो एफ17 प्रो में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है तथा पावर बैकअप के लिए यह फोन 30वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 टेक्नोलॉजी से लैस 4,015एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

10. Samsung Galaxy A51

सैमसंग का यह फोन बजट में हल्का सा उपर है लेकिन फोटोग्राफी के मामले में बेस्ट है। यह स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A51 में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

top 10 smartphone with 48 mp rear camera price

गैलेक्सी ए51 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। एंडरॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 के साथ यह फोन सैमसंग के ही एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है। Samsung Galaxy A51 में 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here