2024 में अभी तक किस स्मार्टफोन ब्रांड का रहा बोलबाला और कौन हुआ फुस्स, देखें आपकी कंपनी रही किस नंबर पर

Join Us icon

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट पूरी दुनिया के मोबाइल बाजार में सबसे बड़ा है। यहां किसी ब्रांड का उपर या नीचे जाना उसके रेवेन्यू तथा ग्लोबल पॉजिशन पर तगड़ा प्रभाव डालता है। रिसर्च फर्म आईडीसी ने साल 2024 के पहले क्वार्टर (जनवरी, फरवरी, मार्च) के आंकड़े शेयर किए हैं जिसमें बताया गया है कि Q1, 2024 में कौन-सा स्मार्टफोन ब्रांड किस पोजीशन पर आया है तथा किसने कितने मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।

ये हैं इंडिया के टॉप 10 स्मार्टफोन ब्रांड (क्वार्टर 1, 2024)

पोजिशन स्मार्टफोन ब्रांड मार्केट शेयर (Q1, 23 ) मार्केट शेयर (Q1, 24 ) वर्ष दर वर्ष बदलाव 
1 Vivo  15.4 % 16.2% 17.2%
2 Samsung  20.1% 15.6% -13.3%
3 Xiaomi  12.6% 12.8% 13.3%
4 OPPO  11.6% 10.2% -1.8%
5 realme  9.3% 9.8% 17.3%
6 Apple  6.8% 7.3% 19.0%
7 Poco  3.8% 5.9% 72.2%
8 OnePlus  6.0% 5.1% -5.4%
9 Motorola  2.4% 4.6% 110.0%
10 Tecno  3.4% 2.9% -5.7%

टॉप 3 इंडियन स्मार्टफोन ब्रांड

आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 की पहली तिमाही में सबसे अधिक मार्केट शेयर वीवो के नाम रहा है। इस कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 17.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। टॉप 3 की सूची में सैमसंग दूसरे तथा शाओमी तीसरे स्थान पर आई है। रोचक बात यह है कि पिछले साल के हिसाब से शाओमी जहां 13 प्रतिशत अधिक मार्केट शेयर पाकर तीसरे नंबर पर पहुंची है वहीं सैमसंग इतने ही प्रतिशत हिस्से को गवां कर दूसरी पॉजिशन पर है।

Motorola और POCO ने लूटा बाजार

कुछ मोबाइल ब्रांड्स जहां Q1, 2023 Market Share के हिसाब से इस बार घाटे में रहे तो कुछ ने मुनाफा दर्ज किया है। लेकिन टॉप 10 स्मार्टफोन ब्रांड की लिस्ट में मोटोरोला और पोको दो ऐसे नाम है जिन्होंने सबसे चौंकाया है। Motorola ने पिछले की अपेक्षा इस वर्ष अपना मार्केट शेयर पर 110 प्रतिशत बढ़ाया है। वहीं POCO ने भी 72.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी पाई है जो इसे दूसरा सबसे अधिक मार्केट शेयर होल्डर बनाता है।

कौन सा स्मार्टफोन ब्रांड रहा मुनाफे में

पिछले साल प्राप्त हुए मार्केट शेयर की इस वर्ष से तुलना करें तो मोटोरोला तथा पोको के बाद Apple, realme, Vivo और Xiaomi ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड हैं जो इस बार फायदे में रहे हैं। इन कंपनियों ने क्रमश: 19 प्रतिशत, 17.3 प्रतिशत, 17.2 प्रतिशत तथा 13.3 प्रतिशत मार्केट शेयर अधिक पाया है।

किस स्मार्टफोन ब्रांड ने उठाया घाटा

सैमसंग, टेक्नो, वनप्लस और ओपो ऐसे स्मार्टफोन ब्रांड है जिनके लिए ​वर्ष 2023 की पहली तिमाही इस साल की तुलना में बेहतर रही थी। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल इनका मार्केट शेयर क्रमश: 13.3 प्रतिशत, 5.7 प्रतिशत, 5.4 प्रतिशत तथा 1.8 प्रतिशत कम रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here