12,000 रुपये के बजट में 10 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन

Join Us icon

जब आपका बजट 12,000 रुपये हो और आप फोन लेने जाये तो कोशिश यही होती है कि इस बजट में बिल्कुल प्रीमियम लुक वाला ऐसा फोन लिया जाए जो बड़े से बड़े दिग्गज को भी टक्कर दे सके। इतना ही नहीं फोन के फीचर भी आप लाजवाब ढूंढ़ते हैं। जैसे कैमरा क्वालिटी शानदार होनी चाहिए, इंटरनेट सुपरफास्ट चले और फोन में कहीं भी लैग न हो। तो आपको बता दूं कि आप बिल्कुल भी गलत नहीं है। इस बजट में कुछ ऐसे फोन हैं तो आपकी सारी जरूरतों को पूरी करने में सक्षम हैं। आगे हमनें ऐसे ही 10 बेहतरीन फोन की जानकारी दी है।

1. शआोमी रेडमी नोट 4
xioami-redmi-note-4-design
आप 6-12 हजार रुपये की बात कभी भी करेंगे तो शाओमी का फोन जरूर आएगा। इस साल की शुरुआत में ही कंपनी ने रेडमी नोट 4 को पेश किया था जो एक बेहद ही शानदार फोन है। 12,000 रुपये से कम के बजट में शाओमी रेडमी नोट 4 का 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी वाला मॉडल उपलब्ध है जो कि शानदार कहा जा सकता है। इस फोन में 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.5-इंच का डिसप्ले है। यह फोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी तकनीक के साथ 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है।

10,000 रुपये के बजट में 10 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 4जी सपोर्ट

2. मोटो जी5
moto-g5-feature-image
मोटो जी सीरीज के फोन शुरू से ही पैसा वसूल फोन जाने जाते हैं और नया मोटो जी5 भी दस के बजट में अच्छा कहा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 11,999 रुपये की कीमत में भारत में उपलब्ध है। मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किए गए इस फोन में 5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले है। यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड पर कार्य करता है और इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर तथा 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाटा व कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस व एनएफसी है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है।

3. कूलपैड कूल 1 डुअल
coolpad_cool1_dual

कूलपैड का यह डिवाइस बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ डुअल कैमरे से लैस है। 12,000 रुपये के बजट में कूल 1 डुअल का ​3जीबी रैम वाला मॉडल लिया जा सकता है। फोन में 13-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो शानदार फोटोग्राफी में सक्षम है। इसका सेकेंडरी कैमरा 8—मेगापिक्सल का होगा। कूलपैड कूल1 डुअल के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर पेश किया गया है और इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 1.8गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ, वाईफाई और जीपीएस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। पावर बैकअप के लिए कूलपैड कूल1 डुअल में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

5,000 एमएएच बैटरी से लैस 10 दमदार फोन, सभी एक से बढ़कर एक

4. शाओमी रेडमी 4
xiaomi-redmi-4
आप शाओमी का दूसरा फोन भी देख सकते हैं जो इससे थोड़ा सस्ता है। इस बजट में आप सबसे उंचा मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी वाला फोन लिया जा सकता है। इस फोन में 5-इंच की 2.5डी एचडी कर्व्ड डिसप्ले है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो बैक पैनल में उपलब्ध है। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ​13-मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

5. मोटो ई4 प्लस
moto-e4-plus-first-impressions-91mobiles-01
हाल में मोटो ने ई सीरीज के चौथे संस्करण का फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने मोटो ई4 और ई4 प्लस को उतारा है। 12,000 रुपये से कम के बजट में ई4 प्लस शानदार डिवाइस कहा जा सकता है। इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। मैटल फिनिश डिजाइन में पेश किए गए इस डिवाइस में 5.5-इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.3गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के​ लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। डुअल सिम आधारित इस फोन में ​ 4जी वोएलटीई, डुअल सिम और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

6. लेनोवो के6 पावर
lenovo-smartphone-vibe-k6-power
कम कीमत का यह फोन भी किसी से पीछे नहीं है। लेनोवो के6 पावर के 4जीबी रैम वाले मॉडल को आप देख सकते हैं। इस फोन में आपको 32जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी जो एक्सपेंडेबल है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है और इसमें 5.0—इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रियर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है।

7. सैमसंग गैलेक्सी आॅन8
samsung-galaxy-on8
पिछले साल सितंबर में सैमसंंग ने इस फोन को भारत में लॉन्च किया था। उस वक्त यह थोड़ा महंगा था लेकिन अब बजट में है। सैमसंग गैलेक्सी आॅन8 ब्रस्ट मैटल फ्रेम पर बना है जो आपको बेहतर क्वालिटी का अहसास कराएगा। फोन में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और यह एक्सनोस चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 1.6गीगाहट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है और 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है जो 128जीबी तक एक्सपेंडेबल है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 3जी, वाईफाई और 4जी वोएलटीई भी मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी आॅन8 में पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 3,300 एमएएच की बैटरी दी है।

8. पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स
panasonic-eluga-ray-max
पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स भी देख सकते हैं। यह फोन रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध है। एलुगा रे मैक्स मध्य रेंज का फोन है जिसकी शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है। इस फोन में 5.2-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास को​टेड है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट आधारित रे मैक्स में आपको 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। वहीं इसका दूसरा मॉडल 64जीबी मैमोरी वाला है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 की बैटरी​ दी गई है और जिसे कपंनी ने 3.0 फास्ट चार्जिंग से लैस किया है।

9. लेनोवो जेड2 प्लस
lenovo-z2-plus-1
इस फोन को 18,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया गया था लेकिन आज यह 12,000 रुपये से कम के बजट में उपलब्ध है। इस बजट में लेनोवो जेड2 प्लस को सबसे ताकतवर फोन में से एक कहा जा सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर कार्य करता है जो बेहद ताकतवर है। फोन में 2.15गीगाहट्र्ज का कोरयो प्रोसेसर है। जेड2 प्लस एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है और फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 3.0 सपोर्ट के साथ 3,500 एमएच की बैटरी दी गई है, जो लंबे बैकअप के साथ तेजी से चार्ज होने सक्षम है।

10. आॅनर 6एक्स
honor-6x-launch-1
यदि आप फोन बेहतरीन कैमरा चाहते हैं तो आॅनर 6एक्स आपके लिए अच्छा विकल्प कहा जा सकता है। फुल मैटल डिजाइन में बने इस फोन में 5.5-इंच की 2.5डी कर्व्ड फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। यह फोन हुआवई के किरीन 655 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 2.1गीगाहट्र्ज् क्लॉक स्पीड वाला 8एक्स प्रोसेसर मिलेगा। आॅनर 6एक्स 3जीबी रैम के साथ में 32जीबी की मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इनबिल्ट मैमोरी के साथ उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 4जी वोएलटीई के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है।