15,000 रुपये के बजट में 10 चाइ​नीज स्मार्टफोन जिन्होंने जमा रखी है अपनी धाक

Join Us icon

पिछले कुछ सालो में यदि भारतीय मोबाइल बाजार पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि न सिर्फ बाजार का आकार बदला है बल्कि इसने अपनी दशा और दिशा भी बदल ली है। अब हम विश्व के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार के रूप में स्थापित हो चुके हैं। इतना ही नहीं पहले जहां ज्यादातर फीचर फोन बिकते थे वहीं आज स्मार्टफोन की होड़ है। इतना ही नहीं पहले भारतीय बाजार में नोकिया, सैमसंग और सोनी जैसी एमएनसी कंपनियों का बोल बाला था लेकिन आज चीनी कंपनियां राज कर रही हैं। उंचे रेंज में तो फिर भी कुछ ब्रांड अपनी पकड़ बनाए हुए हैं लेकिन 15,000 रुपये के बजट में चीनी निर्माता ही आगे हैं। आगे हमनें 15,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 10 चीनी हैंडसेट का जिक्र किया है जिन्होंने अपनी धाक जमा रखी है।

1. शाओमी रेडमी नोट 4
xiaomi-redmi-note-4-1
शाओमी रेडमी नोट 4 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्ट फोन है। इस फोन में 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.5-इंच का डिसप्ले है। यह फोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन तीन मॉडल में उपलब्ध है लेकिन इसका सबसे उंचा मॉडल 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी तकनीक के साथ 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है।

4जीबी रैम और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ 10 दमदार एंडरॉयड स्मार्टफोन

2. मोटो जी5एस प्लस
moto-g5s-plus-1
मोटोरोला ब्रांड कभी अमेरिका का हुआ करता था लेकिन आज चीनी कंपनी लेनोवो के अंदर है। मोटोरोला ब्रांड का भी एक फोन है जो पसंद किया जा रहा है। हाल में कपंनी ने मोटो जी5एस प्लस को लॉन्च किया है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 32जीबी और 64जीबी मॉडल में उपलब्ध है। फोन में 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 3जीबी रैम वाला मॉडल 15,000 रुपये में उपलब्ध है।

3. लेनोवो के8 नोट
lenovo-k8-note-1
लेनोवो के इस फोन की भी काफी चर्चा है। फोन में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। यह फोन मीडियाटेक एक्स23 एमटी6797डी चिपसेट पर पेश कार्य करता है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का डेकाकोर अर्थात दस कोर वाला प्रोसेसर मिलेगा। के8 नोट 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी मेंं उपलब्ध है। लेनोवो के नोट सीरीज का पहला फोन है जिसे डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। फोन में 13+5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें आप बोके इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। लेनोवो के8 नोट में एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट देखने को मिलेगा। फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।

4. आॅनर 6एक्स
honor-6x-launch-1
इस फोन को लॉन्च हुए लगभग छह माह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन इस रेंज में फोटोग्राफी के मामले में इसकी बराबरी की जल्दी नहीं कर सकता। इस फोन में 12+2-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है। वहीं सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। फोन में 5.5-इंच फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है और यह किरीन 655 चिपसेट कार्य करता है। इसमें 2.1गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी एवं 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी विकल्प में उपलब्ध है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है।

5. कूलपैड कूल1 डुअल
coolpad-cool1-dual
पिछले कुछ सालों में कूलपैड ने भी भारतीय मोबाइल बाजार में अपनी पैठ बना रखी है और इस साल लॉन्च कंपनी का एक मॉडल कूलपैड कूल 1 डुअल काफी चर्चा में रहा है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका एक कैमरा आरजीबी है जबकि दूसरा लेंस मोनोक्रोम से फोटो लेता है। इससे आप न सिर्फ बेहतर तरीके से फोटो को एडीट कर सकेंगे बल्कि फोटोग्राफी में डिटेल्स भी काफी बेहतर होंगे। इसका सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का होगा। कूल 1 डुअल में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर कार्य करता है। इसके साथ ही 1.8गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के साथ उपलब्ध है और दोनों में आपको 32जीबी की स्टोरेज मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई सपोर्ट है।

6. वीवो वी5
vivo-v5-front
इस फोन को चीनी कंपनी वीवो ने पिछले साल लॉन्च किया था लेकिन इस साल भी काफी लोकप्रिय है। वी5 विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिय गया था। यह फोन पहले महंगा था लेकिन अब 15,000 रुपये के बजट में सेल हो रहा है। फोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही फोन में 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 1.5 आॅक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ इसके साथ ही 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

7. ओपो ए57
oppo-a57-2
वैसे तो ओपो का एफ3 काफी चर्चा में रहा है लेकिन कम रेंज में ओपो ए57 भी बेहद सुर्खियों में रहा है। इस फोन में 16-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस है इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का है रियर कैमरा है। फोन में 5.2-इंच का एचडी एलसीडी डिसप्ले दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। डुअल सिम सपोर्टेड इस फोन में वोएलटीई के साथ ही क्नेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी जैसे फ़ीचर्स हैं।

8. जियोनी ए1
gionee-a1-design
जियोनी ए1 मॉडल भी काफी दमदार है और आॅफलाइन स्टोर पर इसकी काफी चर्चा है। जियोनी ए1 में 5.5-इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड स्क्रीन दी गई है। फोन की बॉडी मैटल की बनी है और यह आपको प्रीमियम अहसास कराने में सक्षम है। इसमें 1.8गीगाहटर्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए सॉफ्ट फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। जियोनी ए1 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है और इसमें आपको अमीगो ओएस 4.0 देखने को मिलेगा। पाावर बैकअप के लिए फोन में 4,010 एमएएच की बैटरी दी गई है।

9. टेनॉर जी
tenor-g
यह नई कंपनी है जिसने भारत में अपने फोन लॉन्च किए हैं लेकिन स्पेसिफिकेशन और फीचर के मामले में शानदार है। टेनॉर जी में 13-मेगापिक्स्ल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 2.2गीगाहर्टज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1.2 नुगट आधारित इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। टेनॉर जी 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है और डाटा वह कनेक्टिविटी के लिए 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट है।

10. इनफोकस टर्बो 5
infocus-turbo-5
सस्ते फोन में चीनी कंपनी इनफोकस ने कुछ दिन पहले टर्बो 5 मॉडल के पेश किया था और यह फोन काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इनफोकस टर्बो 5 में आपको 5.2-इंच एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। मीडियाटेक एमटी 6737 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है। यह फोन दोहरा सिम सपोर्ट के साथ उपलब्ध है जहां आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। फोन को एंडरॉयड के नए आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर पेश किया गया है।